Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Politics

विकास एवं सामाजिक न्याय की नींव होगी मजबूत,जनता का मिल रहा स्नेह : संतोष निराला

नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों मे दौरा कर जनसंपर्क कर पूर्व मंत्री एवं राजपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता संतोष कुमार निराला ने सबका आशीर्वाद लिया. जनसंपर्क अभियान में जनता का अपार स्नेह और समर्थन ने मन को भावविभोर कर दिया.जगह-जगह महिलाओं ने भी इनका स्वागत कर नीतीश कुमार के हाथ को मजबूत करने का भरोसा दिया.इस दौरान क्षेत्र के करैला, रौनी, मिल्की, मल्हीपुर, उतड़ी, जमौली देवढ़िया के अलावा अन्य गांवों में भ्रमण किया.

कार्यकर्ताओं ने कहा कि जनता का उत्साह, युवाओं का जोश एवं निष्ठा स्पष्ट संकेत दे रही है कि बिहार एक बार फिर एनडीए गठबंधन पर विश्वास जताने जा रहा है.पूर्व मंत्री संतोष निराला ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने जिस सुशासन, विकास और सामाजिक न्याय की बुनियाद रखी है, उसको और सशक्त बनाने का कार्य हम राजपुर की धरती से करेंगे.” उन्होंने आगे कहा कि “राजपुर की जनता को अब केवल विधायक नहीं, बल्कि एक ऐसा जनप्रतिनिधि चाहिए जो राजपुर को आत्मनिर्भर बनाने की ठोस योजना लेकर आए.”उन्होंने कहा कि राजपुर क्षेत्र में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, जलापूर्ति, और रोजगार के क्षेत्र में जो कार्य पिछले वर्षों में हुए हैं, उन्हें और गति दी जाएगी.

गाँव-गाँव तक सिंचाई की सुविधा, युवाओं के लिए रोजगारपरक प्रशिक्षण, महिलाओं के लिए स्वरोजगार योजनाएँ, तथा छात्राओं की उच्च शिक्षा को बढ़ावा देना और शिक्षा के लिए आर्थिक सहयोग उनकी प्राथमिकता रही हैं.राजपुर को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्होंने “ समृद्ध हो अपना राजपुर पर हर पंचायत स्तर की मजबूती के लिए कृत संकल्पित रहूंगा.उन्होंने कहा कि “विकसित बिहार का सपना तब ही पूरा होगा जब हर विधानसभा आत्मनिर्भर बने, और आत्मनिर्भर और समृद्ध राजपुर उस दिशा में बेहतर कदम साबित होगा.”

जनता के अपार समर्थन और उत्साह को देखकर यह स्पष्ट है कि राजपुर की जनता पुनः विकास, स्थिरता और प्रगति की राह पर चलने के लिए तैयार है.सभा में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने “तीर छाप पर बटन दबाएं, बिहार में विकास लाएं” का नारा लगाते हुए अपने नेता के प्रति समर्थन व्यक्त किया.इस मौके पर पूर्व मुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह, दीनानाथ ठाकुर, पूर्व मुखिया अमित राय, विराट राय, कमलेश मिश्र, दीनदयाल कुशवाहा, राकेश कुमार, पैक्स अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, मंटू रावत ,अंगद सिंह ,ठाकुर प्रताप उर्फ पिंटू सिंह, महेंद्र राम, मोहन राम, शमीम अंसारी,राधेश्याम चौहान,विमलेंद्र पांडेय के अलावा अन्य सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button