Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
politics

संविधान की रक्षा करने एवं वंचितों की लड़ाई के लिए महागठबंधन रहेगा एकजुट : सुधाकर सिंह

नेशनल आवाज़ /बक्सर :- राजपुर विधानसभा चुनाव में सिंबल मिलने के बाद राजपुर एवं इटाढ़ी पहुंचे सांसद सुधाकर सिंह,विधायक विश्वनाथ राम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर महागठबंधन चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया.इसके बाद नुक्कड़ सभा की गयी. जिसकी अध्यक्षता राजद अध्यक्ष उमेश सिंह एवं मुखिया अनिल सिंह ने किया.विभिन्न पंचायतों से पहुंचे सभी दल के नेताओं ने कहा कि संविधान की रक्षा करने,शोषितों ,वंचितों की लड़ाई को मजबूत करने के लिए इस बार महागठबंधन प्रत्याशी को समर्थन करना है.

राजद जिला अध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने कहा कि सभी साथियों में उत्साह है.हर बूथ तक आपकी पहुंच है.लोगों का समर्थन इस बात का गवाह है कि हमारी एकता है.चुनाव के दिन भी सतर्क रहने की जरूरत है.सेंधमारी से बचने की जरूरत है.विधायक सह प्रत्याशी विश्वनाथ राम ने कहा कि इस लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि है.आपका निर्णय सरकार को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है.इस बार भी आपसे आग्रह है कि आगामी मतदान में हिस्सा लेकर मजबूत करें. वोट चोरी करने वालों से भी सजग रहना है.किसी को पता नही की किसका नाम सूची से कटा है.

इन्होंने अपील किया कि अगर दोबारा मौका मिलता है तो आपके हर सुख दुख का साथी बनेंगे.सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि यह चुनाव बिहार के भविष्य के लिए है.यहां की सरकार भ्र्ष्टाचार में डूबकर केंद्र की सरकार से मिलकर लोगों को लूट रही है.बेरोजगारी,पलायन एवं अन्य मुद्दे को लेकर है.यह इलाका भी समाजवादियों की ताकत का रहा है.पुनः इस बार इस खराब व्यवस्था को बदलने के लिए हमें इनका साथ होगा.पार्टी एवं महागठबंधन के प्रति काफी वफादार रहे है.

सरकार ग्रामीण क्षेत्र विरोधी है भूमिहीन गरीबों को देने के लिए जमीन नहीं है.अडानी एवं अंबानी को देने के लिए पिटारा खोल दिया है.विकास की उपलब्धियों पर चर्चा कर कहा कि अस्पताल, सड़क को सुधारने का लगातार प्रयास किया जा रहा है.आपके साथ में रहकर हर समस्या का समाधान करेंगे.इस मौके पर संतोष भारती, शिरंग सिंह, आनंद रंजना,जिप सदस्य पूजा कुमारी, कांग्रेस अध्यक्ष साबिर हासमीराजद मीडिया प्रभारी हरेंद्र सिंह के अलावा महागठबंधन के सभी नेता मौजूद रहे. 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button