तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, पांच फुट ऊपर हवा में उछलकर पेड़ की टहनी पर अटकी बाइक एक युवक की हुई मौत,दूसरे की हालत गंभीर
नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा मोहनिया मुख्य मार्ग पर रामपुर मध्य विद्यालय के नजदीक तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गयी. जिस पर सवार युवक गौतम चौधरी की घटना स्थल पर ही दर्दनाक हो गई.बाइक पर बैठा दूसरा युवक गोविंद चौधरीगंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यह दोनों युवक बक्सर जिले के मिश्रवलिया गांव निवासी परशुराम चौधरी का 40 वर्षीय पुत्र गौतम चौधरी एवं बाला चौधरी का 25 वर्षीय पुत्र गोविंद चौधरी दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर उत्तर प्रदेश के किसी गांव में अपने रिश्तेदार के यहां गए थे.
जहां से देर शाम वापस लौट रहे थे. जैसे ही वह रामपुर स्कूल के समीप पहुंचे. इससे पूर्व उनकी गाड़ी की रफ्तार बहुत काफी तेज थी,जो अनियंत्रित होकर सीधे शीशम के पेड़ से टकरा गयी. टक्कर इतना काफी जोरदार था कि बाइक पेड़ से टकराने के बाद फिल्मी अंदाज में उछाल मारते हुए गाड़ी पांच फुट ऊपर तक उछलकर पेड़ की टहनी पर अटक गयी.दोनों बाइक सवार घटना स्थल से लगभग 40 फुट दूर जाकर नीचे गिर पड़े.
घटना के बाद रोड पर अफरा तफरी मच गया.इस घटना को आंखों देखी हाल इनके ही गांव का एक अन्य युवक ने देखा जो दूसरी बाइक से था.इसने बताया कि हो हल्ला करने पर आस-पास के ग्रामीणों की भींड़ इक्कठा हो गयी.उसी ने पहचान कर बताया कि यह दोनों मिश्रवलिया गांव के हैं.वह उत्तर प्रदेश के देवल गांव में बहन के पास खिचड़ी पहुंचाने गए थे.जहां से लौटते वक्त हादसा हो गया.
हादसे में घायल गोविंद चौधरी को तत्काल रामपुर के ही किसी निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेंज दिया गया है.घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अपर थाना अध्यक्ष रौशन अली मामले की जांच में जुट गए हैं.घटना के बाद लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. मृतक के परिजन भी पहुंच गए हैं. पुलिस शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई में लग गई है.