एलडीएम ने उत्तमपुर गाँव के ग्रामीणों के साथ की बैठक,गांव में ही बैंक रहने का दिलाया भरोसा


नेशनल आवाज़ /बक्सर :- राजपुर प्रखंड कक्ष में बीडीओ सिद्धार्थ कुमार,एलडीएम सतीश कुमार की अध्यक्षता में उत्तमपुर गांव के ग्रामीण एवं इंडियन बैंक शाखा के बैंक प्रबंधक के साथ बैठक की गई.ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि इंडियन बैंक की शाखा को उत्तमपुर गांव से बाहर स्थानांतरित नहीं होने दिया जाएगा. ग्रामीणों ने जोरदार विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि बैंक गांव के लोगों की जरूरत और भरोसे का केंद्र है.
इसे हटाने का फैसला स्वीकार्य नहीं होगा.बीडीओ सिद्धार्थ कुमार और एलडीएम सतीश कुमार ने स्पष्ट किया कि बैंक से जुड़ा कोई भी निर्णय भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के दिशा-निर्देशों के तहत ही लिया जाएगा. किसी शाखा प्रबंधक की मनमानी या व्यक्तिगत निर्णय से बैंक का स्थानांतरण संभव नहीं है.उन्होंने भरोसा दिलाया कि जब तक आगे की कोई तिथि या अंतिम निर्णय तय नहीं होता, तब तक बैंक को कहीं भी शिफ्ट नहीं किया जाएगा. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि बैंक को जबरन शिफ्ट किया गया तो महिलाएं, स्वयं सहायता समूह और अन्य खाता धारक अपना खाता बंद कर दूसरे बैंक या शाखा में स्थानांतरित कर लेंगे.
बैठक में यह भी बात सामने आई कि स्थानीय शाखा प्रबंधक द्वारा आगामी 27 जनवरी को बैंक शिफ्टिंग से जुड़ा निर्णय लिया गया था. जिस मामले पर 28 जनवरी को लोक शिकायत निवारण में सुनवाई होना है.
विदित हो कि इससे एक दिन पहले शुक्रवार को भी उत्तमपुर गांव में पूर्व मुखिया मिथिलेश पासवान की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई थी.जिसमें आंदोलन की चेतावनी दी गई थी. उस बैठक में पूर्व मुखिया ने बैंक के इतिहास से जुड़ी एक घटना का जिक्र करते हुए कहा था कि वर्षों पहले तत्कालीन शाखा प्रबंधक द्वारा गंभीर वित्तीय अनियमितताएं की गई थीं. जिसके बाद कार्रवाई हुई थी.इसके बावजूद आज भी इंडियन बैंक गांववासियों के लिए भरोसे का प्रतीक बना हुआ है. इसे हटाने का कोई भी प्रयास ग्रामीणों को स्वीकार नहीं होगा.इस बैठक में सत्येंद्र सिंह के आलावा सैंकड़ो लोग मौजूद रहे.






