पट खुलते ही भक्तिमय हुआ पूजा पंडाल ,दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लगी भींड़



नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के विभिन्न जगहों पर सोमवार को पूजा पंडालों में भव्य पूजा अर्चना के साथ श्रद्धालुओं के लिए माता रानी का पट खोल दिया गया. पट खुलते ही जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय बन गया. थाना परिसर में थानाध्यक्ष निवास कुमार,निशा कुमारी,एसआई अनीषा भारती ,सुभाष कुमार, अतुल सिंह ने पूजा अर्चना किया.इसके साथ ही क्षेत्र के खरगपुरा, मँगराव, सरेंजा, ईसापुर, भलुहा, तियरा, राजपुर, देवढिया, खीरी सहित अन्य जगहों पर सुबह से ही भव्य पूजा अर्चना के बाद दोपहर 12:00 बजे के बाद श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए माता दुर्गा का दरबार खोल दिया गया.
दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन के तरफ से जारी निर्देश के आलोक में स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. थाना अध्यक्ष निवास कुमार एवं अपर थानाध्यक्ष शिवकुमार मंडल के नेतृत्व में पुलिस बलों के जवान विभिन्न पूजा पंडालों का लगातार भ्रमण कर रहे हैं. पूजा पंडालों के पास विशेष सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. प्रशासन ने पूजा समितियों एवं ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से दशहरा का पर्व मनाये. पूजा पंडालों के पास दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए महिला एवं पुरुष का अलग-अलग कतार होना चाहिए.
पर्याप्त लाइट की व्यवस्था होना चाहिए. किसी भी पूजा पंडाल में डीजे नहीं बजेगा. पूजा समिति के सदस्यों को भी निर्देश दिया गया है कि किसी भी पूजा पंडाल के पास अश्लील गाना या किसी प्रकार की अभद्र टिप्पणी नहीं करना है. पूजा पंडालों के पास किसी प्रकार का कोई आपदा ना हो इसके लिए सभी को सख्त हिदायत दी गयी है कि बिजली के तार कटे-फटे नहीं होना चाहिए. पूजा के वक्त आरती समय विशेष ध्यान रखना है.
पंडाल में भीड़ होने की स्थिति में लोगों को सतर्क करना जरूरी है. बड़े पंडालो के पास अग्निशामक यंत्र भी रखें.किसी प्रकार का आपदा होने की स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल टीम को भी पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल टीम पूरी तरह से तैयार है.