स्कूल शिक्षा समिति होगी मजबूत प्रशिक्षित हुए ट्रेनर


नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के मध्य विद्यालय चुरामनपुर में विद्यालय शिक्षा समिति के सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम पहल के तहत तीन दिवसीय गैर आवासीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आरंभ किया गया.जिसका उदघाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी चंदन कुमार द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न प्रखंडों से 65 प्रतिभागी शिक्षकों ने सहभागिता की.
जिसमें विद्यालय प्रशासन, सामुदायिक सहभागिता तथा शैक्षणिक सुधार से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से प्रशिक्षण प्राप्त किया. मास्टर ट्रेनर संदीप आर्य, अफताब आलम एवं कालिंदी ने प्रतिभागी शिक्षकों को विद्यालय शिक्षा समिति की भूमिका, दायित्व, वित्तीय प्रबंधन, शैक्षणिक निगरानी, छात्र नामांकन एवं उपस्थिति बढ़ाने, साथ ही अभिभावकों और समुदाय के साथ बेहतर समन्वय जैसे विषयों पर गहन जानकारी दी.प्रशिक्षण के दौरान समूह चर्चा, केस स्टडी और व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया, ताकि वे अपने-अपने प्रखंडों में प्रभावी ढंग से प्रशिक्षण कार्य कर सके.जिला में प्रशिक्षत प्रखंडों में देंगे ट्रेनिंग.
मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि यह प्रशिक्षित शिक्षक अब अपने प्रखंड में जाकर विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण देंगे. जिससे स्कूलों के संचालन में पारदर्शिता और गुणवत्ता दोनों में सुधार आएगा. प्रशिक्षण में विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया गया कि शिक्षा समिति केवल औपचारिक संस्था न रहे, बल्कि विद्यालय विकास की एक सक्रिय इकाई के रूप में कार्य करे. इस प्रशिक्षण में प्रतिभागी शिक्षक राजीव रंजन, शैलेंद्र कुमार, नेहा दिक्षित, जनार्दन सिंह यादव, ओमप्रकाश भारती, राधेश्याम चौधरी के अलावा अन्य लोग शामिल रहे.






