Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
politics

सभी शहजादों का गिरेगा शटर जमानत अमानत का देखेंगे काम : पीएम नरेंद्र मोदी

नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के अहिरौली स्थित मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने शनिवार को पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी विपक्षियों पर खूब गरजे. इन्होंने आम जनों का अभिवादन स्वीकार कर सभा को संबोधित कर कहा कि बिहार के शहजादे अब आराम से जमानत अमानत का काम देखेंगे. कांग्रेस के शहजादे भी छुट्टियों की तैयारी शुरू कर दी है. यूपी के शहजादे को शायद सदमा लग गया है. कल कह रहे थे बनारस में मोदी चुनाव हारने वाला है. उन्होंने यह भी कह दिया की यूपी में 80 की सभी सीटे इंडि गठबंधन की होगी. उनकी पार्टी के लोग भी हंस रहे थे. अब पता नहीं बार-बार इनका साइकिल पंचर होने का सदमा है या कांग्रेस के साथ रहने का असर है. ऐसी संगत से बचकर रहना चाहिए. इस बार पक्का हो चुका है फिर एक बार मोदी सरकार कहकर जनता के साथ नारा लगाया आगे कहा कि इंतजार कीजिये आगामी चार जून को मनेर के लड्डू बटेंगे.

पीएम को सम्मानित करते मिथिलेश तिवारी

 

बक्सर की धरती प्रभु राम की भूमि है.असुरी शक्ति जब यहां तक फैल रही थी.तब यहां यज्ञ की रक्षा के लिए विश्वामित्र ने राम को बुलाया था. एक बार फिर यह महाभारत का युद्ध चल रहा है.धूप में खड़े लोगों को देख कहा कि तपती धूप में भी लोग खड़े हैं. मैं उनकी तपस्या को सलाम करता हूं.इस मैदान में काफी भीड़ है. मैं सभी को धन्यवाद देता हूं.आपका प्यार मुझे यहां खींच कर लाया है. आपका जोश एक जून को देखना है.

पीएम मोदी को सुनने के लिए उमड़ी भींड़

बक्सर के लोग जान रहे हैं ना.यह देश विकास की बात सोच रहा है.500 साल बाद अयोध्या में राम मंदिर बना आप सभी को गर्व हुआ कि नहीं ? कितनी पीढ़ियों की साधना, इंतजार, बलिदान आप सभी का सपना पूरा हुआ है. जनता से पूछा आपका सर गर्व से ऊंचा हुआ कि नहीं हुआ ? कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें बर्दाश्त नहीं हो रहा हैं. जब पूरा देश उत्सव मना रहा था. कुछ लोग प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार कर रहे थे.यही कांग्रेस ,आरजेडी ,इंडि गठबंधन के लोग उल्टी चाल वाले हर पवित्र यज्ञ में विध्न डालने वाले हैं. बक्सर की पुण्य धरती की जनता से पूछता हूं जिन लोगों ने ऐसा किया है उन लोगों को सजा देना है कि नहीं ?

 

देश की जनता जानती है चुनाव देश की प्रधानमंत्री बनने के लिए देश को मजबूत सरकार चुनने के लिए है.अपने 10 साल तक अपने मोदी को परखा है. आपको मोदी का काम भी पता है .इसकी नियत भी पता है. इंडि गठबंधन से लोग पूछते हैं कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा ? कांग्रेस अपने देश को जागीर समझती है.इंडि गठबंधन वाले कहते हैं पांच साल में पांच प्रधानमंत्री बनेंगे. इतना बड़ा देश ऐसे चल सकता है क्या ?

 

आप बीजेपी को वोट देंगे तो हम पीएम सौर्य योजना का लाभ देंगे, आपका बिजली बिल जीरो कर देंगे, तीन करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनायेंगे.पांच साल तक मुफ्त अनाज मिलेगा. आतंकवाद ,नक्सलवाद मुंह नहीं उठाएगा. इंडि वाले  कहते हैं हमें वोट चाहिए. कश्मीर में 370 वापस लाना चाहता है. कांग्रेस कहती है देश की संपत्ति पर मेरा पहला अधिकार है. क्या देश ऐसे लोगों को वोट कर सकता है ? बक्सर की जनता को षड्यंत्र से अवगत कराना चाहता हूं.इंडि गठबंधन के लोग एससी, एसटी, ओबीसी के आरक्षण खत्म कर देना चाहते हैं. कांग्रेस ने कर्नाटक में ओबीसी का आरक्षण रातों रात मुसलमान को दे दिया. मैंने इस पर सवाल किया तो आरजेडी ने कहा पूरा का पूरा आरक्षण मुसलमान को देना चाहिए. बंगाल में ओबीसी का पूरा आरक्षण मुस्लिम और अन्य लोगों को दे दिया.

 

आप मुझे बताइए बाबा साहब अंबेडकर ने धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध किया था ? फिर आप बाबा साहब के पेट में छुरा क्यों घोप रहे हैं ? हम ऐसे में आरक्षण की लूट नहीं होने देंगे. हमें इसका जवाब एक जून को देना होगा. बिहार विकास के रास्ते से हटने वाला नहीं है. हमारे बिहार में बहुत साल तक जंगल का राज देखा है.इन लोगों ने बिहार की कई पीढ़ियों को बर्बाद कर दी. बच्चे कहां चले जाएं कब किसकी प्रॉपर्टी के लिए फोन आ जाए. कब राजद के लोग फिरौती की मांग कर दें. इस खौफ में कितनी पीढियां गुजर गई .कितने लोग बिहार छोड़कर पलायन कर गए.यहां उद्योग बंद हो गया. रोजगार नहीं बचा. आज वही लोग वोट मांगने के लिए शहर में दिख रहे हैं. आज नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार अंधेरे से निकलकर विकास के रास्ते पर बढ़ रहा है. बक्सर के लोगों को इलाज के लिए बनारस जाना पड़ता था. अब हम यहां बक्सर में ही मेडिकल कॉलेज बना रहे हैं. बनारस में एक बहुत बड़ा कैंसर अस्पताल बनाया है.अब किसी कैंसर मरीज को दिल्ली मुंबई नहीं भागना पड़ेगा.

पटना से आ रहे है. फोर लाइन हाईवे बन रहा है. आने वाले समय में उद्योग व्यापार के अवसर बढ़ेंगे.आने वाला पांच साल देश एवं बिहार के विकास के लिए निर्णायक होगा. इसका निर्णय आपको करना होगा. बीजेपी ने बक्सर से मिथिलेश तिवारी को प्रत्याशी बनाया है. आपका वोट सीधे मोदी के खाते में जाएगा .जब ज्यादा से ज्यादा मतदान करेंगे हर पोलिंग बूथ जीतेंगे. पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ेंगे.गांव में जाकर देव स्थान पर मोदी के तरफ से मत्था टेककर विकसित भारत के लिए आशीर्वाद दीजिये.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button