अवैध हथियार तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीन पिस्टल एवं मैगजीन बरामद



नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले की औद्योगिक थाना पुलिस ने अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री करने वाले चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से तीन देसी पिस्टल, तीन खाली मैगजीन एवं एक मोबाइल फोन बरामद किया है.मंगलवार को प्रेसवार्ता कर एसपी शुभम आर्य ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़की सारिमपुर निवासी राकेश राय अपने साथियों के साथ हथियार की अवैध डीलिंग करने वाले हैं.सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बक्सर के नेतृत्व में विशेष टीम (SIT) का गठन किया गया.
टीम ने तकनीकी इनपुट व सूचना के आधार पर मधुबन मेगा मार्ट के पास स्थित बगीचे में छापेमारी की. पुलिस को देख सभी आरोपी भागने लगे तीन को मौके पर ही दबोच लिया गया.तलाशी के दौरान एक थैले से तीन देसी पिस्टल व मैगजीन बरामद हुई. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह हथियार उत्तर प्रदेश के बलिया के रसड़ा निवासी चंदन यादव और सिविल लाइन बक्सर निवासी मोलू श्रीवास्तव के लिए लाए गए थे.इसके बाद मिली जानकारी पर पुलिस ने एक और आरोपी अमित उर्फ भोलू श्रीवास्तव को बांध के पास से गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार अपराधियों में राकेश राय उर्फ छोटक, पिता विजय राय, सा० बड़की सारिमपुर, मुकेश कुमार, पिता ललन रावत, सा० बड़की सारिमपुर, अर्पित कुमार, पिता छोटेलाल, सा० बड़की सारिमपुर, अमित उर्फ भोलू श्रीवास्तव, पिता सुधीर श्रीवास्तव, सा० सिविल लाइन, नगर थाना क्षेत्र के शामिल है. गिरफ्तार सभी अपराधियों पर पहले से ही नगर थाना, मुफस्सिल थाना और महिला थाना में कई मामले दर्ज हैं.
इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व डीएसपी गौरव पांडेय ने किया.उनके साथ औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार, पुलिस पदाधिकारी पूजा कुमारी, डीआईयू टीम एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे. एसपी शुभम आर्य ने बताया कि फरार अन्य अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है.