कबड्डी खेल के साथ मशाल खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ समापन



नेशनल आवाज़/बक्सर :- नगर के एमपी उच्च विद्यालय एवं बक्सर के ऐतिहासिक किला मैदान में चल रहे मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया.बुधवार 13 अगस्त को प्रतियोगिता के अंतिम दिन के खेलों के आयोजन में कबड्डी (बालिका) U-14 व U-16, का फाइनल मैच हुआ. जिसमें दोनों ही टीमों के बीच रोमांचकारी मुकाबला हुआ.इसके बाद प्रतियोगिता का समापन किया गया.
मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त आकाश कुमार चौधरी, वरीय उप समाहर्ता सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा,आदित्य कुमार एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी संदीप रंजन तथा तेज बहादुर सिंह, रामभजन सिंह, ए०पी०ओ०. समग्र शिक्षा अरविन्द कुमार, प्राचार्य एम० पी० उच्च विद्यालय के अतिथियों नें कार्यक्रम में भाग लिया. प्रतियोगिता के अंतिम दिन बालिकाओं की कबड्डी U-14 एवं U-16, का फाइनल मैच हुआ.
जिसमें कबड्डी U-14 बालिका (विजेता) बनी जिसने 51 प्वाइंट दर्ज किया.प्रखण्ड ब्रह्मपुर, महिमा कुमारी, ज्योति कुमारी, निक्की कुमारी, रंजू कुमारी, प्रिया कुमारी, आरती कुमारी, रागिनी कुमारी.
कबड्डी U-14 बालिका वर्ग (उपविजेता) रही.जिसने 12 प्वाइंट दर्ज किया.जिसमें प्रखण्ड बक्सर, शाहजहाँ खातून, निशा कुमारी, तबश्शुम खातून, ईशा कुमारी, सलोनी कुमारी, निशु कुमारी, रोशनी कुमारी, रूखसार खातून अव्वल रही.
कबड्डी U-16 बालिका (विजेता) ने 9 प्वाइंट प्रखण्ड-केसठ, ज्योति कुमारी, कुमकुम कुमारी, ज्योति कुमारी (2). संजना कुमारी, प्रीती कुमारी, पूजा कुमारी, आरती कुमारी
कबड्डी U-16 बालिका (उपविजेता) रही.12 प्वाइंट) प्रखण्ड बक्सर दिव्या कुमारी, लक्की कुमारी, ऊषा कुमारी. प्रीती कुमारी, सानिया खातून, कंचन कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सिम्पल कुमारी रही.सभी विजेता खिलाड़ियों को उप विकास आयुक्त बक्सर एवं वरीय उप समाहर्ता सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा द्वारा मेडल व ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया.
जिला स्तरीय प्रतियोगिता की विजेता ट्राफी पाते ही केसठ प्रखण्ड की खिलाड़ियों के भारत माता की जय के नारे से पूरा एम०पी० उच्च विद्यालय का मैदान गूंज उठा. वहीं ब्रह्मपुर प्रखण्ड की विजेता खिलाड़ियों ने हिप हिप हुर्रे के साथ अपनी खुशी का इजहार किया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक कुमार,मदन राम,सत्येन्द्र सिंह, लालसाहब सिंह, सुनील सिंह,अश्वनी राय, संजय कुमार, श्री अभिषेक सिंह, मु० मुस्लिम,मोहन सिंह, अनिल कुमार पाल, वशिष्ठ प्रसाद,त्रिलोकीनाथ तिवारी, राजू कुमार, अखिलेश पाण्डेय,राकेश रंजन उपाध्याय, रवि प्रकाश,रवि कुमार,राजेश राय, संजय सिंह,धर्मेंद्र कुमार,रंजीत लाल, दयाशंकर पाल, सत्येन्द्र सिंह यादव, सावित्री सिंह, शमा परवीन, ऊषा मिश्रा श्रीमती उर्मिला कुमारी,अंजू उपाध्याय आदि शारीरिक शिक्षकों व सामान्य शिक्षकों का महत्वपूर्ण भूमिका रही.