कांग्रेस कार्यालय पर शान के साथ फहराया गया तिरंगा झंडा,शहीदों को किया नमन



नेशनल आवाज़/बक्सर :-कांग्रेस कमिटी के तरफ से डॉ मनोज पांडेय द्वारा बक्सर के ऐतिहासिक श्रीचंद मंदिर पर 8:15 एवं जिला कांग्रेस कमिटी बक्सर पर 9:00 बजे झंडा तोलन किया गया.स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डॉ पाण्डेय ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 15 अगस्त की पावन पर्व के अवसर पर देशभक्ति के साथ उत्साह माहौल में जो आज हम सभी तिरंगा लहरा रहे हैं.
इसका मूल तथ्य यह है की पुरखे पूर्वजों द्वारा दी गई कुर्बानी को संवारकर रखना है. हमें उनकी कुर्बानी को हम सभी ना तो कभी भूलने देंगे ऐसा शपथ हम सभी लेते हैं. जिला कांग्रेस कार्यालय पर कहा की कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो देश के लिए बलिदानी देकर इस देश को एक सूत्र में बांधने का काम की है. जिसे हम सभी मिलकर इसे और मजबूत एवं सशक्त बनाना है.
डॉ पांडेय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन एवं पुष्प अर्पित किया. उपस्थित जन समूह से एक स्वर में राष्ट्रीय एकता भाईचारा और जन सेवा का संकल्प दिलाया गया.इस पुनीत अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्य डॉ प्रमोद ओझा, भृगुनाथ तिवारी.
त्रिलोकीनाथ मिश्रा, कामेश्वर पांडेय,रोहित उपाध्याय, संजय पांडेय, महिमा उपाध्याय,प्रो पीके मिश्रा, जयराम राम,निर्मला देवी, संजय दूबे, त्रिजोगी नारायण मिश्रा, बुचा उपाध्याय, शिवाकांत मिश्रा, डॉ सत्येंद्र ओझा, सुरेश जयसवाल, सुनील कुमार, कुमकुम देवी, अकबरी बेगम ,रामजतन यादव, काली बाबु के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.