राजपुर में शान के साथ फहराया गया तिरंगा झंडा पुलिस के जवानों ने झंडे को दी सलामी


नेशनल आवाज़ /बक्सर :- राजपुर प्रखंड के विभिन्न जगहों पर 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आन बान शान के साथ तिरंगा झंडा फहराया गया. झंडातोलन से पूर्व पुलिस के जवानों ने गर्जना करते हुए राष्ट्रीय झंडे एवं शहीदों को सलामी दी. सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में झंडा फहराते ही राष्ट्रीय गीतों की मंगल ध्वनि से गूंज उठा. गगनभेदी नारों के साथ लोगों ने जय घोष कर भारत को एक मजबूत लोकतंत्र के रूप में पेश किया. इस पावन अवसर पर प्रखंड प्रमुख मंजू देवी एवं बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने झंडोत्तोलन कर लोगों से भारतीय लोकतंत्र में आस्था बनाए रखने का अपील करते हुए कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा गणतांत्रिक देश है.
भारतीय संविधान के अनुसार हम सभी चलकर महापुरुषों के सपने को पूरा करेंगे. विभिन्न जाति ,धर्म एवं संप्रदाय होने के बाद भी हमारी अनेकता में एकता एक मिसाल कायम करती हैं जो सदियों से चली आ रही है.ई किसान भवन पर बीएओ ऋषिकेश यादव, बीआरसी परिसर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ज्ञानू प्रताप सिंह , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक कुमार ,व्यापार मंडल में अध्यक्ष देवेंद्र शुक्ला उर्फ रूना शुक्ला ,थाना परिसर में थाना अध्यक्ष निवास कुमार.

पंचायत सरकार भवन राजपुर पर मुखिया अनिल सिंह, प्लस टू उच्च विद्यालय तियरा में प्रधानाध्यापक ब्रजेश राय ,खीरी उर्दू प्राथमिक विद्यालय पर प्रधानाध्यापक धनंजय मिश्र, आवासीय बाल विद्या निकेतन पर निदेशक राजेश रंजन, हरपुर पैक्स गोदाम पर अध्यक्ष शैलेश दूबे,देवढ़िया पैक्स गोदाम पर धर्मेंद्र सिंह.

सिद्धनाथ साह डिग्री कॉलेज पर निदेशक जितेन्द्र साह,खीरी पंचायत भवन पर मुखिया इनरावती देवी एवं वीरेंद्र गुप्ता,अकबरपुर पंचायत भवन पर मुखिया चिंता देवी व राजेश सिंह, तियरा पंचायत भवन पर मुखिया उषा देवी एवं राम अवतार राम.

नागपुर पंचायत भवन पर मुखिया शैलेंद्र सिंह ,हरपुर ग्राम कचहरी पर सरपंच फुटूचन्द सिंह,सैनिक संघ कार्यालय पर अध्यक्ष चंद्रजीत यादव ने झंडोत्तोलन किया.इस अवसर पर पुलिस बल के जवानों ने झंडे को सलामी दिया. इस दौरान पूरे क्षेत्र में माहौल देश भक्तिमय बना रहा.







