चौसा के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों पर शान से लहराया तिरंगा



नेशनल आवाज़/बक्सर :- नगर पंचायत चौसा समेत प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर शान से लहराया तिरंगा. क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर तिरंगे को सलामी दी गई. नगर पंचायत चौसा कार्यालय पर चेयरमैन किरण देवी, पसीएचसी में डा. चन्द्रमणि विमल, एमसी कालेज में शिक्षाविद प्रभाकर पाठक, गीता मिश्र संस्कृत प्रा. सह उच्चतर स्कूल में सचिव गीता प्रसाद मिश्र, मध्य विद्यालय सिकरौल में हेडमास्टर रामअवध राम , विक्रमादित्य गीता मिश्र इंटर कालेज में प्राचार्य अरुण मिश्र.
इण्डेन गैस एजेंसी पर प्रो. छठ्ठूलाल रजक, भागवत मोटर्स बजाज एजेंसी पर राकेश सिंह, माँ वैष्णवी ऑटो हीरो एजेंसी पर राजेश सिंह, माँ सरस्वती कोचिंग सेंटर पर धीरज सर, कैम्ब्रिज स्कूल चौसा में डायरेक्टर संजीव चौबे, द ए आर सी स्कूल में प्रबंधक सरफ़राज, कलावती पब्लिक स्कूल में प्रिंसीपाल विष्णुधारी सिंह ने झंडात्तोलन कर तिरंगे को सलामी दिया. बनारपुर पंचायत भवन पर मुखिया ममता देवी.
सिकरौल में मुखिया विनोद नट, डिहरी पंचायत में मुखिया समीम अंसारी उर्फ़ कल्लू अंसारी, रामपुर पंचायत में मुखिया अरविन्द कुमार गुप्ता, जलीलपुर पंचायत में मुखिया उमरावती देवी, सरेंजा में मुखिया सुखराजो देवी, पलिया पंचायत में मुखिया हेमा देवी, चुन्नी ग्राम कचहरी पर सरपंच वीरबहादुर सिंह ने झंडात्तोलन किया. सिकरौल पैक्स में अशुतोष सिंह, चौसा पैक्स में मनोज सिंह, सरेंजा पैक्स में शशिभूषण राय, रामपुर पैक्स में आशीष राय आदि ने आजादी के 79 वें वर्ष पर तिरंगा फहरा आजादी का जश्न मनाया.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये बच्चों ने मनमोहा
क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में देशभक्ति के जोश के साथ 79वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया. छात्रों ने अंग्रेजी और हिंदी भाषणों के माध्यम से देश के लिए अपनी भावनाओं और आकांक्षाओं को व्यक्त किया. बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गायन और नृत्य की एक श्रृंखला ने दर्शकों में देशभक्ति का जोश भर दिया. छात्रों द्वारा देश में प्रेम और भाईचारे की भावना को प्रदर्शित करने वाले एक नुक्कड़ नाटक ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कैंब्रीज स्कूल चौसा, कलावती पब्लिक स्कूल, उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय चौसा आदि विद्यालयों के स्कूली छात्रों ने स्वतंत्रता संग्राम में उनके महान योगदान को याद करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका भी प्रस्तुत की और मातृभूमि को श्रद्धांजलि दी.
उधर, द-एआरसी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए देशभक्ति भावना से भरी हुई प्रस्तुतियां दी गई. इनमें नृत्य, कविता, समूह गान और भाषण शामिल थे. बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से देशभक्त मंगल पांडे, रानी लक्ष्मी बाई, सरदार भगत सिंह और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया. स्वतंत्रता दिवस के महत्व को समझाया और उससे संबंधित जानकारी दी. कुछ बच्चों ने भारत के गौरव को अपने शब्दों के माध्यम से प्रस्तुत किया. स्कूल के डायरेक्टर मो. सरफराज ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस से संबंधित जानकारी, देश की विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की जानकारी और विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते हुए छात्रों को राष्ट्रीयता, नैतिक मूल्य, सांस्कृतिक और आधुनिक तकनीक से शिक्षा देने के लिए प्रेरित किया.