महिलाओं के उत्थान से उनके जीवन में आया सकारात्मक बदलाव,बिहार में चल रहा कानून का राज : सीएम नीतीश


नेशनल आवाज़/बक्सर : विधानसभा चुनाव में चुनावी रंग चढ़ना शुरू हो गया है. मतदान के लिए महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं.ऐसे में सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है.शनिवार को बक्सर के डुमरांव स्थित राज हाई स्कूल परिसर में एनडीए की चुनावी सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उपेंद्र कुशवाहा ने संबोधित किया.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकार के 20 वर्षों के शासनकाल में बिहार में लाए गए बदलावों का जिक्र किया.
उन्होंने कहा कि पहले के जंगलराज में अपराध, नक्सलवाद और अव्यवस्था थी, जहां लोग शाम ढलते ही घर से बाहर निकलने से डरते थे.अब बिहार में कानून का राज है, नक्सलवाद लगभग समाप्त हो चुका है, और विकास की गति तेज हो गई है.उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने 40 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार दिया है, और अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ नौकरियां सृजित करने का लक्ष्य है. विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वे केवल चुनाव के समय वोट मांगने आते हैं, लेकिन शासन में कुछ नहीं करते.
उन्होंने RJD के 15 वर्षों के शासन को “भ्रष्टाचार और पिछड़ेपन” का प्रतीक बताया, जहां विकास दर 2.5% तक गिर गई थी.नीतीश ने अपनी सरकार के तहत विकास दर को 10.4% तक पहुंचाने का दावा किया. साथ ही, तेजस्वी यादव के बयान (नीतीश की उम्र और सरकार चलाने की क्षमता पर सवाल) का अप्रत्यक्ष जवाब देते हुए कहा कि बिहार का विकास केवल ईमानदार नेतृत्व (मोदी-नीतीश जोड़ी) ही कर सकता है, न कि भ्रष्टाचारियों से.उन्होंने कहा कि विरोधी दल सिर्फ अपने लाभ और परिवार के विकास पर काम करते हैं, जबकि एनडीए सरकार पूरे बिहार के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देती है.
उन्होंने दावा किया कि बिहार के सभी 27 जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना से स्वास्थ्य सुविधाओं में व्यापक सुधार हुआ है. शिक्षा के क्षेत्र में लाखों शिक्षकों की बहाली, ग्रामीण इलाकों में स्कूलों का विस्तार और आधारभूत संरचना मजबूत होने का जिक्र किया.महिला सशक्तिकरण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पंचायतीराज संस्थाओं में 50% आरक्षण और पुलिस भर्ती में 35% आरक्षण ने महिलाओं को नई पहचान दी है. अब महिलाएं मुखिया से लेकर थानेदार तक बन रही हैं. यह नया बिहार है.
साथ ही स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से जीविका दीदियों को आर्थिक मजबूती और सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रतिमाह किए जाने को महत्वपूर्ण कदम बताया.उन्होंने कहा कि 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली और हर घर की महिला को रोजगार उपलब्ध कराने की योजना से जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है.अल्पसंख्यक समाज के लिए उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मदरसों को मान्यता, कब्रिस्तानों की घेराबंदी और वहां के शिक्षकों को सरकारी शिक्षक जैसा वेतन देना सामाजिक सौहार्द की दिशा में उठाए सशक्त कदम हैं.राजद के साथ गठबंधन पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि “भूल से कुछ महीने साथ रखा था, पर जब गड़बड़ी करने लगे तो हटा दिया. अब कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे.”
नीतीश कुमार ने बक्सर के विकास में तेजी लाने के लिए जिले की चारों एनडीए प्रत्याशियों बक्सर से आनंद मिश्रा, डुमरांव से राहुल सिंह, राजपुर से संतोष निराला और ब्रह्मपुर से हुलास पांडेय को भारी मतों से जीताने की अपील की.मंच पर उपेंद्र कुशवाहा, जदयू के संजय झा आदि नेताओ ने भी सभा को सम्बोधित किया.






