युवक ने गंगा में लगाई छलांग खोजबीन जारी

नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के वीर कुंवर सिंह सेतु पुल से एक युवक ने गंगा में छलांग दिया. जिसकी खोजबीन जारी है.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक युवक आकर पुल के रेलिंग पर जैसे ही चढ़ा वहां मौजूद लोग कुछ समझते इससे पहले वह अचानक गंगा नदी में कूद पड़ा.जिसे देख सभी आश्चर्य में पड़ गए.लोग बचाने के लिए चिल्लाने लगे.आवाज सुनकर सैकड़ो लोंगो की भींड़ इकठ्ठा हो गयी.
कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गया.घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दिया है. एसडीआरएफ की टीम को भी बुला लिया गया है. युवक की पहचान नहीं हो पाई है.लोगों में चर्चा है कि आखिर उसने ऐसा कदम क्यों उठाया.नगर पुलिस गंगा में तलाशी अभियान चला रही है.खबर लिखे जाने तक लापता युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका है.






