गोपालपुर महादलित बस्ती में पेयजल की हुई समस्या खराब चापाकल का नहीं हो रहा मरम्मत, पानी की हुई जांच






नेशनल आवाज़/बक्सर :- चौसा प्रखंड के रामपुर पंचायत के वार्ड 14 के गोपालपुर महादलित बस्ती में पेयजल की समस्या हो गयी है.बस्ती में कई आवश्यक सुविधाओं का भी अभाव है. इस बस्ती में स्वयंसेवी संस्था रेडरी सचिव वीरेंद्र कश्यप ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए बताया कि मुसहर बस्ती में सरकारी योजना से तीन चापाकल लगाया गया है.
जिसमें गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं होने से सभी खराब हो गया है.पेयजल की समस्या से जूझ रहे बस्ती के लोगों ने आपस में रुपए इकट्ठे कर एक चापाकल का मरम्मती कराकर अपना काम चला रहे हैं.इस बस्ती के मंजू देवी, सुदामी देवी, दुजो, सुदर्शन, तारा, सुसुमी, हलखोरी, संजीरिया, कोसिला, हीरा मुसहर, ओसियर मुसहर ने बताया कि गर्मी में चापाकल सूख जाता है.उस समय अधिक परेशानी बढ़ जाता है.
उनकी समस्याओं को देखते हुए रेडरी सचिव ने विभागीय अधिकारियों से समस्याओं से अवगत कराते हुए चापाकल मरम्मत करने की मांग की है.संस्था के पहल पर इनरेम फाउंडेशन के प्रोग्राम आफिसर प्रवीण कुमार सिंह ने चापाकल का जांच फील्ड टेस्ट किट से किया.जिसमें आर्सेनिक, आयरन, फ्लोराइड एवं पीएच की जांच की गयी. जांच उपरांत सभी चारों पैरामीटर सुरक्षित पाया गया. जदयू ज़िला उपाध्यक्ष रविराज ने बताया कि महादलित लोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान का प्रयास किया जाएगा.