मंगल में हुआ अमंगल,बारात से लौट रहे कलाकार को बोलेरो ने रौंदा एक की हुई मौत दो की हालत गम्भीर
नेशनल आवाज़/बक्सर :- नगर थाना क्षेत्र के पिपरपाती रोड में तेज रफ़्तार बोलेरो के धक्के से एक बैंड बाजा कलाकार की अस्पताल पहुंचने के पहले रास्ते में ही दर्दनाक मौत हो गयी.दो कलाकार गंभीर रूप से घायल हो गए.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार किसी शादी समारोह में बैंड बाजा बजाने के लिए कलाकारो का जत्था गया था.मंगलवार की देर रात कार्यक्रम समापन के बाद बैंड बाजा के सभी कलाकार वापस घर लौट रहे थे.
तभी शहर के पीपरपाती रोड पर अचानक तेज रफ्तार में आ रही एक बोलेरो ने इनमें जोरदार टक्कर मार दिया.जिसमें सिमरी थाना क्षेत्र के खरहाटांड़ गांव निवासी बैंड बाजा कलाकार 69वर्षीय श्याम बिहारी, 60 वर्षीय नंदकुमार पासवान एवं 55 वर्षीय गोविन्द राम घायल हो गए. जिन्हे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने तीनों को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.वाराणसी जाने के दौरान चौसा के पास श्याम बिहारी की मौत हो गयी.दो कलाकारों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.जहां स्थिति गंभीर बनी हुयी है.मृतक को पांच लड़की और एक पुत्र है.परिवार का भरण पोषण बैंड बजाकर ही करते थे.घटना के बाद परिवार पर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया की देर रात अज्ञात बोलेरो ने टक्कर मार दिया था. जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जिसका पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. बोलेरो की पहचान की कोशिश की जा रही है.