चुनाव में सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजाम,डीएम एसपी ने केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ की बैठक



नेशनल आवाज़/बक्सर :- विधानसभा चुनाव में संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी. हर चौक चौराहों एवं बूथों तक सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा.जिसको लेकर गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) एवं भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के अधिकारियों एवं जवानों के साथ बैठक आयोजित की गई.
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था, गश्ती दलों की तैनाती, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों की पहचान, मतदाता केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था एवं चुनाव प्रक्रिया के दौरान शांति और निष्पक्षता बनाए रखने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई.जिलाधिकारी ने सभी बलों को निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करें एवं किसी भी परिस्थिति में कानून-व्यवस्था बनाए रखें.
उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है.केंद्रीय बलों के अधिकारियों द्वारा उनके ठहराव, पेयजल, बिजली, शौचालय, एवं भोजन जैसी मूलभूत सुविधाओं से संबंधित आवश्यकताओं पर भी चर्चा की गई.जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर गुणवत्तापूर्ण रूप से सुनिश्चित की जाएं ताकि सुरक्षा बलों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्थानीय पुलिस और केंद्रीय बलों के बीच समन्वय के साथ संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च, क्षेत्र भ्रमण और संवेदनशील इलाकों की निगरानी की जाएगी.इस अवसर पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरॉव नोडल पदाधिकारी (सुरक्षा), पुलिस उपाधीक्षक (hq)जिला समन्वयक एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे.