तेज रफ्तार दो बाइक के आमने-सामने हुई टक्कर में तीन युवकों की हुई मौत,दो की हालत गंभीर

नेशनल आवाज़ /बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा मोहनिया मुख्य मार्ग पर रोईनीभान के समीप तेज रफ्तार दो बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई.जिसकी पहचान बक्सर जिला के चौसा प्रखंड अंतर्गत बनारपुर गांव निवासी सूर्यदेव कुमार पिता सुभाष पहलवान कुशवाहा ,कैमूर जिला के कुढ़नी थाना क्षेत्र के चंडेश गांव निवासी 24 वर्षीय उपेंद्र कुमार पिता धनु प्रजापति एवं 26 वर्षीय मोहम्मद सैफ पिता मोहम्मद शमशेर के रूप में हुई है.
इस घटना में घायल बनारपुर निवासी रितेश सिंह पिता बंशी सिंह एवं रूपेश सिंह पिता नंदकिशोर सिंह है. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बनारपुर निवासी तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर किसी काम से मोहनिया जा रहे थे. जबकि कैमूर निवासी दोनों युवक चौसा की तरफ आ रहे थे. जैसे ही रोइनीभान गांव के समीप पहुंचे तभी ओवरटेक करने के दौरान दोनों की बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतना जोरदार था कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए.जिस पर सवार युवक लगभग 10 से 15 फीट ऊपर की ओर उछाल मारते हुए नीचे गिर गए.
जिससे घटनास्थल पर ही दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. रोड पर अफरा तफरी का माहौल हो गया.रास्ते से गुजरने वाले लोगों की भींड़ इकट्ठा हो गई. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया.इसकी सूचना सभी के परिजनों को दी गई. इस घटना में घायल युवकों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
थाना अध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि घटना में तीन युवकों की मौत हुई है.पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है.
शादी से पहले उजड़ गया सुहाग
घटना की खबर पहुंचते ही परिजनों ने रोते हुए बताया कि चंडेश निवासी उपेंद्र कुमार की शादी अगले मई महीने में होने वाली थी. जबकि बनारपुर निवासी सूर्य देव कुमार की शादी आगामी फरवरी महीने में ही होने वाली थी. जिसकी तैयारी घर में हो रही थी. खुशियों का पल आने वाला था. लेकिन इससे पहले ही किसी का सुहाग उजड़ गया और दोनों के घर में मातमी सन्नाटा पसर गया है.इस घटना की खबर से मृतक युवकों के परिजनों का रोते-रोते काफी बुरा हाल है.







