चोरों ने चुराया लाखों का सामान अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज





नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत सुजायतपुर गांव में राजेश कुशवाहा के घर चोरों ने लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति की चोरी कर लिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे.तभी देर रात सुनसान होने पर अज्ञात चोरों ने छत के सहारे घर का दरवाजा खोल बक्सा में रखा गया कीमती गहना एवं कई आवश्यक सामान की चोरी कर लिया.
शुक्रवार की सुबह जब परिवार के सभी सदस्य जगे तो सभी सामान बिखरा देख आश्चर्य में पड़ गए. जिस बात की चर्चा होते ही आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.घटनास्थल पर पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता सुमित सिंह ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.इस मामले को लेकर पीड़ित परिजन के तरफ से लिखित आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. सुमित सिंह ने बताया कि इस गांव में चोरी नहीं हो रहा था. वर्षो बाद इस तरह की घटना होने से लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव के लोग आपस में मिल जुल कर रहते हैं. कभी इस तरह की घटना नहीं हुई है. यह घटना काफी निंदनीय है. अगर पुलिस इस पर रोक नहीं लगाती है तो चोरों का मनोबल बढ़ जाएगा.