गरीबी रेखा से नीचे गुजर करने वालों को मिलेगा पीएम आवास, शुरू हुआ गांव में सर्वे
नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के सभी गांव में पीएम आवास योजना के लिए पक्का मकान बनाने की सुविधा दी जाएगी.इसके लिए सरकार के निर्देश पर पिछले 10 जनवरी से ही घर-घर सर्वे शुरू कर दिया गया है. इस योजना के तहत उन परिवारों की पहचान कर इस सूची में नाम दर्ज किया जाएगा. जिसके लिए सरकार के तरफ से शर्त के अनुसार आगामी 31 मार्च तक इनका नाम सूची में जोड़ा जाएगा.बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि इसके लिए पंचायत सचिव ,ग्रामीण आवास सहायक एवं अन्य कर्मियों की मदद ली जा रही है.
जिनका रजिस्ट्रेशन किया गया है. यह कर्मी घर-घर जाकर आकलन करेंगे कि किस परिवार के पास पक्का मकान है या फिर वह झोपड़ी में रहते हैं. लाभार्थियों के चयन के लिए कई तरह के मानदंड तय किए गए हैं. जैसे कि परिवार की मासिक आय 15000 रुपये या उससे ज्यादा नहीं होना चाहिए. घर में दो पहिया या तीन पहिया वाहन नहीं होना चाहिए. परिवार के पास किसी तरह की जमीन ना हो बेघर हो, दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालने वाले लोगों को इस योजना का लाभ दिया जाता है.
विदित हो की यह सर्वे लगभग छह साल के बाद किया जा रहा है. ग्रामीण विकास विभाग के तरफ से जारी आदेश के बाद इसकी पहचान शुरू कर दी गई है. अगर कोई परिवार अलग-अलग है और उसकी झोपड़ीनुमा घर है तो ऐसी स्थिति में उन्हें बंटवारे का दस्तावेज उपलब्ध कराना होगा. तभी उसका नाम इस सूची में जोड़े जायेंगे.
क्या बोले अधिकारी
इस बार आवास योजना में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं होगी.सभी कर्मियों का निबंधन किया गया है. जिसका भी गलत तरीके से नाम जुड़ जाएगा या उन्हें लाभ मिलेगा तो संबंधित कर्मियों पर आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी.- सिद्धार्थ कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी राजपुर