Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
previous arrow
next arrow
crime

सांप तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार,तस्करी नेटवर्क की जांच में जुटा वन विभाग

नेशनल आवाज़/ बक्सर :-  नगर थाना क्षेत्र के कोइरपुरवा मोहल्ला से सांप तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिस गिरफ्तारी के बाद लोगों में काफी चर्चा का विषय बन गया.वन विभाग के द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई के समय जब सादे लिवास में पहुंची पुलिस तो लोगों ने समझा कि कोई अपहरण कर लिया है.लेकिन मामले का खुलासा होते ही लोगों में चर्चा का विषय बन गया.आरा बक्सर वन प्रक्षेत्र के अधिकारियों ने पुष्टि किया कि बक्सर से तीन लोगों को दो मुहा सांप रेड सैंड बोवा की खरीद बिक्री के आरोप में हिरासत में लिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से आई विशेष टीम की सूचना पर यह बड़ी कार्रवाई की गई.जिसमें स्थानीय वन कर्मियों ने भी सहयोग किया. टीम के सदस्य ग्राहक बनकर बक्सर पहुंचे और सौदा तय होते ही आरोपियों को पकड़ लिया.हिरासत में लिए गए लोगों में इंद्रजीत सिंह कोइरी एवं  जयराम सिंह के नाम शामिल है.

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

बताया जा रहा है कि इंद्रजीत सिंह हाल ही में हत्या के मामले में सजा काटकर जेल से बाहर आया था. इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में एक बार फिर चर्चा बन गया है.वन अधिकारियों ने बताया कि रेड सैंड बोवा की तस्करी करोड़ों रुपए के अवैध नेटवर्क का एक हिस्सा होता है. जानकार बताते हैं कि सांप का उपयोग कथित रूप से तांत्रिक गतिविधियों एवं सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवाओं के निर्माण में किया जाता है. यह सांप गंगा के किनारे वाले क्षेत्रों में पाया जाता है. इसी कारण तस्करों की निगाह इस इलाके पर बनी रहती है. फिलहाल वन विभाग की टीम आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह नेटवर्क कहां तक फैला है. इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button