दो बाइक की हुई टक्कर में तीन जख्मी,एक व्यक्ति की हालत गम्भीर






नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के राजपुर बाजार में दो बाइक की हुई सीधी टक्कर में तीन लोग घायल हो गए. जिसकी पहचान हेठुआ गांव निवासी 35 वर्षीय बादशाह राम इनकी पुत्री 13 वर्षीय शुभम कुमारी एवं गैधरा गांव निवासी 18 वर्षीय यशवर्धन के रूप में की गई है.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 1:00 बजे एक बाइक पर सवार पिता पुत्री हेठुआ गांव से किसी काम के लिए राजपुर आए थे.
जैसे ही उनकी बाइक राजपुर बाजार के नजदीक पहुंची तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने इसमें जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर लगते ही यह सभी बाइक से गिरकर घायल हो गए .आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल इन सभी को सीएचसी में भर्ती कराया.जहां इन सभी का इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि लड़की की हालत खतरे से बाहर है.
बादशाह राम गंभीर रूप से घायल है.जिन्हें बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया है. घटना के बाद लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. आसपास के लोगों ने बताया कि इससे पहले एक सप्ताह पूर्व भी यहां पर घटना हुई थी. बाजार में अधिक भीड़भाड़ होने के बावजूद भी अनजान व्यक्ति अपनी बाइक को गति सीमा में नहीं चला पाते हैं. जिसकी वजह से इस तरह की घटना होती रहती है.