ट्रक बाइक की टक्कर में तीन लोग हुए घायल,गाड़ी जप्त
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा मोहनिया मुख्य पथ पर टेढ़वा बाबा के समीप गुरुवार की रात अनियंत्रित ट्रक के धक्के से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए.सभी चौबे की छावनी गांव निवासी है. जिनकी पहचान सबिता देवी पति अवधेश राम, सूरज राम पिता शम्भू राम एवं अवधेश राम पिता सत्यदेव राम के रूप में की गई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यह तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर इलाज के लिए भभुआ गए थे. जहां से वह वापस गांव लौट रहे थे.जैसे ही वह अपने गांव के नजदीक सिकरौल के टेढ़वा बाबा के पास पहुंचे.उसी समय बक्सर की तरफ से आ रही एक ट्रक ने इसमें टक्कर मार दिया.
टक्कर लगते ही यह बुरी तरह से जख्मी होकर गिर पड़े.चीखने चिल्लाने की आवाज सुन ट्रक चालक गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया.तभी वह अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया. जिसे वहीं छोड़ अंधेरे का लाभ उठाकर चालक एवं खलासी भागने में सफल हो गए. घायलों को ग्रामीणों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर में भर्ती कराया. जहां इनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक एवं बाइक को जप्त कर लिया. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घटना लगभग रात्रि 10:00 बजे की है. रोड काफी सुनसान था.घटना स्थल पर पहुंचने पर देखा गया कि ट्रक एक पेड़ से टकराया था. वहां आस-पास कोई नहीं था. गाड़ी को जप्त किया गया है. गाड़ी के आधार पर जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार की सुबह 9:00 बजे चौसा मोहनिया मुख्य मार्ग पर तिवाय मोड़ के समीप एक अनियंत्रित बाइक चालक पिकअप से टकरा गया. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप कैमूर जिला के नुआंव के तरफ से आ रही थी. बाइक चालक रामपुर की तरफ से जा रहा था. जैसे ही तिवाय मोड़ के समीप पहुंचा.उसी समय बाइक चालक अनियंत्रित होकर पिकअप से जा टकराया. टक्कर होते ही वह बुरी तरह से जख्मी होकर गिर पड़ा. पिकअप चालक अपनी गाड़ी लेकर भागने में सफल हो गया. ग्रामीणों ने इलाज के लिए किसी अस्पताल में भर्ती कराया.घायल व्यक्ति भटवलिया गांव का बताया जा रहा है.थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी प्राप्त की जा रही है.