बच्चों को ठंड से बचाव के लिए अजय ने गर्म कपड़ा का किया वितरण


नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के डुमराँव नगर में बढ़ते ठंड से बचाव के लिए डुमरांव के स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेसडर अजय राय ने जरूरतमंदों को कंबल एवं गर्म कपड़ा का वितरण किया.इन्होंने कहा कि जिस तरह से ठंढ प्रकृति में शांति और सुकून लाता है.जहाँ ठंडी हवाएँ, कोहरा और गर्म कपड़ों की ज़रूरत होती है.
अजय राय का नाम मददगार के रूप में एक फिर से बड़ा चेहरा के रूप में उभरकर सामने आया है. उन्होंने ठंड से बचाव हेतु जरूरतमंदो लोगों को कंबल वितरण करने के साथ ही अब अनाथ व बेसहारा बच्चो को भी गर्म कपड़ा वितरण किया. उन्होंने कुल 45 बच्चों को गर्म कपड़े दिया. गर्म कपड़े पाकर बच्चे के चेहरे ख़ुशी से खिल उठें. अजय ने बताया की इस नेक कार्य में समाज के सभी वर्गो का भरपूर सहयोग मिला है. बच्चों के बीच गर्म कपड़ा वितरण का कार्य आगे भी जारी रहेगा.
उन्होंने लोगो से अपील करते हुए अपने आस-पास के जरूरतमंदो को यथासम्भव मदद करने की बात कही.इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय के प्राधनाध्यापक विनय कुमार, शिक्षक महताब आलम, युवा समाज सेवी राहुल सूर्यवंशी, अभिषेक रंजन, शुभम राय मुख्य रूप से मौजूद रहें.






