मैट्रिक इंटर के टॉपर छात्र हुए सम्मानित






नेशनल आवाज़/बक्सर :- बिहार बोर्ड मैट्रिक में पवनी पंचायत के छात्रों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है.जिसके लिए इन्हें सम्मानित कर हौसले का आफजाई किया गया. टॉप 10 छात्र – छात्राओं में अनिकेत कुमार साह 455, पवन कुमार राम 449, चन्दन रजक 433, विक्की कुमार राम 422, रोशनी 419, अंशु कुमारी 407, रंजन कुमार राम 403, काजल कुमारी 395, सौरभ सिंह 381, आकाश कुमार 380 वहीं इंटरमीडिएट में परीक्षा में सफलता प्राप्त छात्र अभय गुप्ता 450, रितेश कुमार 434, रोहित यादव 415, राहुल प्रजापति 395, सरिता कुमारी 382, नेहा कुमारी 376, मनिषा कुमारी 374, छाया दुबे 372, प्रिंस कुमार सिंह 371, अशिष कुमार दुबे 367 इन सभी छात्र – छात्राओं को बिहार बोर्ड मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट में पवनी पंचायत से टॉप 10 छात्रों को भगत सिंह सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कमेटी के द्वारा समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया.
सदस्यों ने बताया कि हरेक साल की तरह इस साल भी पवनी पंचायत में टाप 10 छात्रों को सम्मानित किया गया. साथ ही उन सभी बच्चों के उज्वल भविष्य का कामना किया यह सम्मान बच्चों के भीतर छूपे प्रतिभा का उजागर करता . इस दौरान रवि गुप्ता, डायरेक्टर रामजीत गोंड, पंकज सिंह, बबलू प्रसाद, पंकज कुशवाहा, नीरज ठाकुर, रोहित सिंह, रविकांत सिंह, निरज ठाकुर, सुमेश साह, बालमोहन साह, दुर्गा दुबे का सराहनीय योगदान रहा.

