शहादत पर नीलांबर व पीतांबर को दी गयी श्रद्धांजलि






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के चौसा प्रखंड मुख्यालय के यादव मोड़ पर प्रखंड खरवार समाज के वीर बहादुर खरवार की अध्यक्षता में शहादत दिवस समारोह आयोजित कर देश की आजादी की लड़ाई में शहीद हुए नीलांबर व पीतांबर खरवार को श्रद्धांजली दी गई. समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में यही दोनों योद्धाओं ने एकीकृत बिहार के पलामू जिला में ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई लड़ते हुए गुरिल्ला युद्ध में अंग्रेजों का छक्के छुड़ा दिये.हार से तमतमाये ब्रिटिश सरकार ने बगैर मुकदमा चलाऐ ही 28 मार्च 1859 को नीलांबर व पीतांबर खरवार को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया.
उक्त शहादत दिवस समारोह में दिनेश खरवार, उपेन्द्र खरवार,भरत खरवार, अशोक खरवार, जवाहीर खरवार, ललन खरवार, तेजू खरवार, राम खरवार, कुंज बिहारी खरवार, बीरेन्द्र खरवार, राजेन्द्र खरवार, गोपीस खरवार, कृष्णा खरवार, रवि शंकर खरवार, गोलु खरवार, दीपक खरवार, मुन्ना खरवार, दीपक खरवार, मिथुन खरवार, जितेंद्र खरवार, सुभाष खरवार, सोनू खरवार, समित सिंह खरवार सहित दर्जनों लोग शामिल रहे.