नेशनल आवाज़
बक्सर :- सीएसपी संचालक से पांच लाख 80 हजार रुपए लूटने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.यह घटना पांच जनवरी को कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के चौकिया गांव के समीप हुई थी. डुमरांव के बैंक ऑफ बड़ौदा से रुपए लेकर अपने गांव महुआर जा रहे उमाशंकर सिंह को तीन बाइक सवार अपराधियों ने लूट लिया था.
इनमें से दो की गिरफ्तारी हो गयी है. इनका नाम भरत कुमार यादव पुत्र विजय यादव ग्राम नथुनी का डेरा, दूसरा विश्वास माली उर्फ रमेश कुमार पुत्र लालबाबू माली छठिया पोखरा, दोनो थाना डुमरांव के है.इन दोनों को मंगलवार के दिन पुलिस ने मीडिया के सामने प्रस्तुत किया. पीसी के दौरान एसपी मनीष कुमार ने बताया कि इनके पास से एक लाख 45 हजार रुपये और लूट में इस्तेमाल की गई बाइक और दो फोन बरामद हुए हैं.
फिलहाल इनका तीसरा साथी फरार है. उसकी तलाश जारी है. पुलिस ने उसका नाम और पता भी गोपनीय रखा है. एसपी ने बताया इस अभियान का नेतृत्व सहायक पुलिस अधीक्षक राज एवं थानाध्यक्ष कृष्णाब्रह्म, नावानगर व डीआईयू टीम का सहयोग रहा.