सासाराम में पुलिस एवं अपराधियों में हुई मुठभेड़ में दो अपराधियों को लगी गोली
परसथुआ निवासी शिक्षक का फिरौती के लिए हुआ था अपहरण



नेशनल आवाज़ :- रोहतास जिले के कोचस प्रखंड अंतर्गत कपसिया मध्य विद्यालय के शिक्षक दिलीप कुमार के अपहरण मामले में बड़ी खबर सामने आई है. सासाराम नगर थाना क्षेत्र के तकिया बाजार में पुलिस व अपराधियों के बीच शनिवार की देर रात जबरदस्त मुठभेड़ हुई.जिसमें दो अपराधियों को गोली लगी है.जिसकी पहचान कैमूर जिला के बिलोरी गांव निवासी प्रभात कुमार उर्फ सोनू गुप्ता व मुजान निवासी सुरेश राम के रूप में की गयी है.इस मामले में सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
5 लाख फिरौती की मांग कर रहे थे अपराधी
शिक्षक दिलीप कुमार परसथुआ थाना क्षेत्र के रूपीबांध के बताए जा रहे हैं. दो दिन पहले रूपीबांध लहेरी नहर वाले सड़क से विद्यालय कार्य के बाद घर की ओर लौट रहे थे. विद्यालय से लौटने के दौरान शिक्षक के अपहरण की घटना हुयी थी.खोजबीन के बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को देते हुए अपहरण का मामला दर्ज कराया था. अपहरणकर्ताओं ने दिलीप कुमार को तकिया बाजार स्थित एक अर्धनिर्मित मकान में बंधक बना रखा था.उनके परिजनों से 5 लाख रुपये फिरौती की मांग कर रहे थे.
छापेमारी के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर चलाई गोली
अपराधियों द्वारा शिक्षक के मोबाइल से ही फिरौती की रकम मांगी जा रही थी.अपराधियों के सासाराम के तकिया मुहल्ले में छुपे होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी. एसडीपीओ-2 कुमार वैभव के नेतृत्व में नगर थाना पुलिस की टीम ने उक्त ठिकाने पर छापेमारी की. पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की.पुलिस ने घटना स्थल से दो कट्टा और 15 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. मामले में कुल सात अपराधियों की अबतक गिरफ्तारी की बात सामने आयी है.
डीआईजी सत्यप्रकाश ने की पुलिस मुठभेड़ की पुष्टि
सदर अस्पताल में घायल अपराधियों के भर्ती होने के बाद शाहाबाद रेंज के डीआईजी सत्य प्रकाश सदर अस्पताल पहुंचे और मीडिया से मुखातिब होते हुए अपहरण कर्ताओं और पुलिस के बीच मुठभेड़ की बात स्वीकार करते हुए दो अपराधियों के जख्मी होने की जानकारी दी. डीआईजी सत्य प्रकाश ने यह भी बताया कि 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद की गयी है.अपहृत शिक्षक दिलीप कुमार परसथुआ थाना क्षेत्र के रूपीबांध गांव के रहने वाले हैं. उनकी सकुशल रिहाई के बाद परिवार और स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम की तत्परता और साहस की सराहना की है. इस मुठभेड़ के बाद से तकिया बाजार और आसपास के इलाकों में पुलिस की गश्त तेज कर दी गई है.