तियरा में दो दिवसीय मशाल खेल कूद प्रतियोगिता हुआ आगाज, छात्रों ने दिखाई प्रतिभा




नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के रघुवंशी कुंवरी प्लस टू उच्च विद्यालय खेल मैदान में प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक ब्रजेश राय एवं संचालन धनंजय मिश्र ने किया.उद्घाटन बीडीओ सिद्धार्थ कुमार,बीईओ ज्ञानू प्रताप सिंह एवं अन्य शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया.

खेल के आरंभ होते ही सभी अतिथियों ने छात्रों से परिचय प्राप्त करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया. इससे पूर्व खेल परिसर में सभी विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे छात्र-छात्राओं ने खिलाड़ियों के पोशाक में सजे बैंड धुन के साथ मार्च पास्ट कर राष्ट्र गान के साथ खेल का आगाज किया. छात्रों को संबोधित करते हुए बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद कर छात्र अपने जीवन के पथ पर आगे बढ़ते हुए लंबी आयु को हासिल करेंगे.उनके जीवन में खेल कूद का होना जरूरी है.

सरकार के पहल पर सभी विद्यालयों के शिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चों को खेल के लिए तैयार किया गया है. आने वाले दिनों में यह बच्चे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक के खेल का हिस्सा बनेंगे. जिस तरह अन्य खिलाड़ियों का नाम हम गर्व से लेते हैं. उम्मीद है कि भविष्य में इस ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी उन नामों की सूची में शामिल होंगे. प्रधानाध्यापक ब्रजेश राय ने कहा कि खेल से छात्रों को काफी लाभ मिला है.पहले से अब छात्र खेल में काफी रुचि रख रहे हैं.

यहां से चयनित छात्र जिला स्तर पर भी अपना बेहतर प्रदर्शन करेंगे जो अन्य छात्रों के लिए काफी प्रेरणा स्रोत होंगे. क्षेत्र के सभी 19 सीआरसी अंतर्गत आने वाले विद्यालयों से चयनित खिलाड़ियों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया. जिसमें गांधी स्मारक उच्च विद्यालय धनसोई,उच्च माध्यमिक विद्यालय हेठुआ, प्लस टू हाई स्कूल मानिकपुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय देवढिया, उच्च माध्यमिक विद्यालय खरहना, उच्च विद्यालय मँगराव, उच्च माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर, मध्य विद्यालय तियरा सहित कई अन्य विद्यालयों के प्रति प्रतिभागी छात्रों ने अपने हिस्सेदारी की. जिसमें अंडर 14 बालिका वर्ग के लंबी कूद में मध्य विद्यालय मानिकपुर की छात्रा किंजल कुमारी प्रथम एवं रानी कुमारी द्वितीय स्थान पर रही. कबड्डी में बालिका वर्ग में हेठुआ विद्यालय की छात्राओं ने 32 अंक अर्जित कर जीत हासिल किया.देवढिया एवं खरहना की बालिकाओं ने भी अपने प्रतिद्वंद्वी टीम को मात देकर अगले राउंड में खेलने के लिए जगह बना लिया. शेष अन्य खेलों का प्रदर्शन अगले दिन किया जाएगा. इस दौरान एसआई सुनील कुमार साह, राजीव रंजन, प्रकाश सिंह के अलावे विभिन्न स्कूलों से पहुंचे शारीरिक शिक्षक एवं प्रधान शिक्षक मौजूद रहे.