दो देशी कट्टे के साथ दो अवैध हथियार तस्कर गिरफ्तार


नेशनल आवाज़ /बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर पंचायत अंतर्गत कौआ खोच रोड से पुलिस ने दो अवैध हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास से दो देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस एवं एक बाइक भी बरामद किया गया है.इस संबंध में एसपी शुभम आर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बसही कौआ खोच रोड पर हथियार की खरीद बिक्री हेतु कोई व्यक्ति आने वाला है.
जिसकी सूचना पर एसआईटी टीम का गठन कर कौआ खोच के तरफ से आने वाले रास्ते पर गहन जांच अभियान शुरू कर दिया गया. इसी दौरान एक लाल रंग की बाइक आते हुए दिखाई दी. उसे भी जांच के लिए रुकने का इशारा किया गया तो बाइक चालक तेज गति से गाड़ी लेकर भागने लगा. तभी सशस्त्र बल के जवानों की मदद से गाड़ी को रोककर जब उनकी तलाशी की गई तो दोनों के शरीर से एक-एक लोडेड देशी कट्टा पाया गया.
पकड़े गए व्यक्ति राजपुर थाना क्षेत्र के जलीलपुर गांव निवासी गंगासागर राजभर पिता बृजनाथ राजभर एवं धनसोई थाना क्षेत्र के बावन बांध गांव निवासी अजीत राम पिता शिव नारायण राम है. पूछताछ में इन दोनों ने बताया कि यह अवैध हथियार की खरीद बिक्री का कार्य करते हैं. जिस मामले में कार्रवाई करते हुए इन दोनों के खिलाफ थाना कांड संख्या 9/ 26 दर्ज कर अंग्रेतर कार्रवाई की गयी. इस अभियान में सीडीपीओ गौरव पांडेय, थाना अध्यक्ष निवास कुमार, डीआईयू के चंदन कुमार, पीटीसी पूरन उरांव एवं राजपुर थाना के सशस्त्र पुलिस के जवान शामिल थे.






