तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से दो युवकों की हुई मौत
नेशनल आवाज़/ बक्सर :- जिले के दो अलग-अलग जगह पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के किला मैदान के पास से गुजर रहे एक युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. जिसमें रोहतास जिला के दावथ थाना क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय विक्की कुमार की मौत हो गई.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात किसी दाह संस्कार में शामिल होने के लिए आया हुआ था.
तभी सामान से लदे एक ट्रक किला मैदान के समीप तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर गुमटीनुमा दुकान में जोरदार टक्कर मार दिया. दुकान को तोड़ते हुए बिजली के खम्भे में टक्कर मार युवक को भी रौंद दिया. बुरी तरह से जख्मी युवक को सदर आस-पास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने इसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर तेजी के साथ भागने लगा. ग्रामीणों के हो हल्ला पर पहुंची पुलिस ने ट्रक का पीछा कर गोलंबर के पास से चालक सहित इसे जप्त कर लिया.
वहीं दूसरी घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर गांव के पास की है. जहां एनएच 922 पर तेज रफ्तार ट्रक ने नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस मोहल्ला निवासी नारायण दुबे को ट्रक ने जोरदार धक्का मार दिया.जिसमें यह बुरी तरह से घायल हो गए.इन्हें भी अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद दोनों परिजनों के घरों में मातमी सन्नाटा पसर गया है.पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है.