गांव के विकास के लिए पंचायत योजना समिति का हुआ गठन पिरामल संस्था ने की पहल






नेशनल आवाज़/बक्सर :- डुमरांव प्रखंड के नंदन पंचायत में ग्राम पंचायत योजना क्रियान्वन योजना समिति का गठन किया गया.जिसका नेतृत्व पिरामल टीम ने किया.जिसकी बैठक पंचायत भवन में मुखिया रामजी सिंह की अध्यक्षता में किया गया. जिसमें पंचायत व गांव के विभिन्न संकेतकों, ग्राम पंचायत विकास योजना के अमल सहित सभी तरह के मुद्दों पर चर्चा की गई.
पिरामल संस्था के गांधी फेलो मोहम्मद रिजवान के द्वारा सतत विकास के 17 लक्ष्यों पर बात की गई व उसके अंतर्गत आने वाले 9 विषयो पर विस्तारपूर्वक बात की गई. बिना खर्च और काम खर्च वाले कार्यों पर भी चर्चा की गई जिसमें आगनवाड़ी में सभी गर्भवती महिलाओ का नामांकन, बच्चों का आगनवाड़ी में शत प्रतिशत नामांकन, टीकाकरण,बच्चों का स्कूल में नामांकन,कुशल और अकुशल श्रमिको का पंजीकरण,ग्रामीण रोजगार,कौशल विकास योजना की जानकारी दी गयी.
प्रोग्राम लीड राहुल कुमार के द्वारा फाईलेरिया से सम्बंधित जानकारी दी गयी.ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया.मुखिया ने उन सभी समस्याओं का निस्तारण करने का अश्वासन दिया.इस पंचायत में 32 सदस्यों की टीम का गठन किया गया.इस मौके पर सभी वार्ड सदस्य,आशा,जीविका सीएम, जीविका सदस्य, विकास मित्र, स्वछता पर्यवेक्षक,टोला सेवक के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

