नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिले के कोरानसराय थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात पुलिस की गाड़ी सोन नहर में पलटी गई. घटना मठिला कोरानसराय मार्ग पर सनकी पुल के पास की है.जब क्षेत्र में भ्रमण कर रहे केंद्रीय राज्यमंत्री सह सांसद अश्विनी कुमार चौबे का काफिला पटना जा रहा था. सांसद के काफिले को स्कॉट करने के लिए पुलिस जवानों को लगाया गया था. जैसे ही स्कॉट पार्टी सनकी पुल के पास पहुंची वहां सड़क संर्कीण होने के कारण चालक अनियंत्रित हो गया.
जिसके कारण पुलिस की गाड़ी नहर में जा गिरी. दुर्घटना में महिला सिपाही समेत पांच पुलिस कर्मी जख्मी हो गए.आननफानन में मामले की जानकारी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को दी गई. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पटना एम्स रेफर किया गया.जहां सभी का प्राथिमक उपचार किया गया. घायल सिपाहियों में कनिष्का तिवारी, शुभम कुमार, मृतुंजय कुमार, राकेश कुमार व मोहमद अंसार शामिल हैं. जिनमें कनिष्का व शुभम को गंभीर चोट लगने के कारण सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
डुमरांव अस्पताल में हुआ इलाज
चिकित्सक सुमित सौरभ ने बताया कि घटना में दोनों सिपाहियों को सीने में चोट लगी है. जिसके कारण उनकी हालत गंभीर है. मामले में केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि गाड़ी कतार में जा रही थी.उसी में स्थानीय थाने की गाड़ी आगे आगे चल रही थी. सनकी पुलिया से पहले सड़क में बने गढ्ढे में अचानक पड़ी और गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में दाहिने साइड जा गिरी.रेफर किये गए दोनों जवानों को मैं स्वयं एम्स पटना लेकर जा रहा हूं.