दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली,हालत गंभीर




नेशनल आवाज़/बक्सर :- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा थर्मल पावर प्लांट मुख्य गेट के समीप दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने युवक अर्जुन यादव को गोली मार दी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अखौरीपुर गोला निवासी स्व सुरेंद्र यादव का पुत्र अर्जुन यादव किसी काम से अपनी थार गाड़ी से पावर प्लांट में जा रहे थे.
तभी बाइक सवार अपराधियों ने गाड़ी का पीछा कर इन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें अर्जुन यादव को कनपटी,बांह,जांघ एवं पीठ में गोली लग गई और घायल होकर वहीं गिर पड़ा.गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर अफरा तफरी का माहौल हो गया.पावर प्लांट गेट के समीप दर्जनों दुकानों के दरवाजे बन्द हो गए.
दुकानदार भी इधर-उधर भागने लगे. तुरंत वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई. जिन्हें तत्काल सदर अस्पताल बक्सर में भर्ती किया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है. घटना पर पहुंची पुलिस कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है. सदर डीएसपी धीरज कुमार भी अस्पताल पहुंचकर जख्मी अर्जुन यादव से पूछताछ कर रहे हैं.
घटनास्थल से पुलिस ने कई साक्ष्य इकट्ठा किए हैं. घटना किन कारणों से हुआ है, यह स्पष्ट नहीं है.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह पावर प्लांट में किसी काम की ठेकेदारी भी करते हैं. फिलहाल इस घटना के बाद लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.अहियापुर गांव में ट्रिपल हत्याकांड से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. तब तक इस घटना ने एक बार पुनः लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है. लोगों का कहना है कि इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है.