अज्ञात चोरों ने चुराया लाखों का सामान,बेहोशी की दवा का छिड़काव कर घटना को दिया अंजाम






नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के ओरा गांव में सोमवार की देर रात चोरों ने लालमुनि राम के घर से लाखों रुपए के सामान की चोरी कर लिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे.तभी अज्ञात चोरों ने घर के बाउंड्री के अंदर प्रवेश कर छत के सहारे प्रवेश कर घरों के दरवाजे पर लगे पर्दा को ब्लेड से काटकर घर के अंदर सो रहे लोगों को सोने की अवस्था में देखकर सभी के चेहरे पर बेहोशी की दवा का छिड़काव कर दिया.
सभी सदस्य सोया अवस्था में ही रह गए. तब तक चोरों ने घर के अंदर रखे गए अलमारी में लगभग डेढ़ लाख रुपए नगद. कीमती कपड़ा एवं लाखों रुपए का जेवरात चोरी कर आसानी से चले गए.इस दौरान चोरों ने बक्सा एवं अन्य जगहों पर रखे गए सभी सामान को घर में भी इधर-उधर बिखेर दिया. मंगलवार की सुबह जब लोग होश में आए तो सभी सामान बिखरा देख आश्चर्य में पड़ गए.
सभी सामान की चोरी होने की घटना आग की तरह फैलते ही सैकड़ो की तादाद में ग्रामीणों की भींड़ इकट्ठा हो गयी.परिजनों ने बताया कि इस तरह की चोरी के घटना से चोरों का मनोबल बढ़ सकता है. घर में बच्ची की शादी की तैयारी चल रही थी. जिसके लिए नगदी रुपए रखा गया था एवं उसके लिए कई कीमती गहने भी बनाकर रखे गए थे. जिस मामले को लेकर पीड़ित व्यक्ति के द्वारा लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि आवेदन मिलते ही पुलिस कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है. जिसमें पुलिस वैज्ञानिक तरीके का भी सहारा ले सकती है.