Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
previous arrow
next arrow
Government

धनसोई बाईपास रोड जमीन अधिग्रहण के लिए हुई जनसुनवाई

नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड मुख्यालय सभा कक्ष में जिला भू अर्जन पदाधिकारी विनीत कुमार ,बीडीओ सिद्धार्थ कुमार की मौजूदगी में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया.धनसोई बाईपास ग्रीन फील्ड निर्माण को लेकर ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान पटना के तत्वावधान में की गई जनसुनवाई में किसानों से राय ली गई. अलग-अलग कई गांव से पहुंचे किसानों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सरकार के तरफ से जो प्रस्तावित बाईपास है.

उसके अलावा भी पहले से अर्ध निर्मित सड़क है. उसको भी पूरा करना जरूरी है. इस रोड के निर्माण हो जाने से जाम की समस्या से कुछ निजात मिलेगा. फिर भी गाड़ियों की रफ्तार तेज नहीं होगी. अधिकारियों ने सभी प्रभावित ग्रामीणों और किसानों से जनसुनवाई में समय पर पहुंचकर अपनी बात रखने की अपील किया.भू अर्जन पदाधिकारी ने कहा कि रोड बन जाने से नए रोजगार का सृजन होगा.जाम से निजात मिलेगा,कई गांवों को बाजार से जुड़ने का मौका मिलेगा.इस मामले में अभी तक 22 प्रतिशत लोगों ने आपत्ति दर्ज किया है.सरकार के तरफ से तय मापदंड के अनुसार ही कार्य होगा.शीघ्र ही किसानों को इसका मुआवजा भी दिया जाएगा.इस मौके पर सहायक प्रोफेसर डॉक्टर अशोक कुमार ,धनसोई मुखिया तुलसी साह, अरविंद कुशवाहा के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button