उत्थान मंच ने खुले में मांस को बंद कराने के लिए उठायी आवाज,डीएम को सौंपा ज्ञापन




नेशनल आवाज़/बक्सर :- उत्थान मंच के संयोजक मुकुंद सनातन ने कार्यपालक पदाधिकारी को मांस कि दुकाने बंद कराने सहित ग्यारह सूत्री ज्ञापन सौंपा.इन्होंने बताया कि बक्सर एक धार्मिक,एतिहासिक एवं पौराणिक नगरी हैं. नगर अपने धार्मिक मान्यताओं को लेकर वेदों एवं पुराणों के पन्नों में दर्ज है.यह नगर भगवान वामन की जन्म स्थली, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की शिक्षस्थली,कर्म स्थली, महर्षि विश्वामित्र की तप स्थली व माता अहिल्या की उद्धार स्थली है. इसके अलावा विभिन्न अवसरों पर गंगा स्नान के लाखों श्रद्धालु पहुंचते है.
ऎसे पवित्र धार्मिक स्थल के चौक चौराहों पर खुलेआम मीट ,मुर्गा, मछली दुकान खोलकर बिक्री करना नियम के विरुद्ध है. यह कतई उचित नहीं है.नगर के सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर दुकान खोलकर खुलेआम मिट ,मुर्गा व मछली का मांस बिक्री किया जा रहा है. वही बिहार सरकार के तहत बनाए गए किसी भी नियम का पालन नहीं किया जा रहा हैं. फिलहाल भगवान का प्रिय माह सावन 11 जुलाई से प्रारम्भ होने वाला हैं. जहां लाखों कांवरियां कावड़ यात्रा के लिए बक्सर पहुंचते है.फिर भी बिना रोक टोक के धड़लल्ले से मांस विक्री चल रहा है. जिसे धार्मिक आस्था पर ठेस पहुंच रहा है.
मंच के जिला अध्यक्ष इंद्रजीत चौबे ने नगर के विकास पर सवाल करते हुए कहा कि केवल बक्सर बिहार का एक जिला नहीं है अपितु बक्सर को बिहार की आध्यात्मिक राजधानी भी है. लेकिन अफसोस जनक बात यह है कि जिस गति से पवित्र बक्सर नगर का विकास होना चाहिए था उस गति से विकास नहीं हो पा रहा है.केवल कुछ वार्डों में रोड और नाली बना देने से विकास नहीं होता है.
बल्कि जनता की मूलभूत सुविधाओं एवं उनके आस्थाओं पर भी ध्यान देना पड़ता है. नगर की जनता को मूलभूत सुविधाओं के लिए सभी 42 वार्डों में बंद पड़े स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कराने,धर्मिक स्थलों की नियमित साफ़ सफाई करने,नगर में ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव नियमित व निश्चित समय के अन्तराल पर करने, कम से कम दो नगर बस सेवा का परिचालन करने,जयप्रकाश बस अड्डा का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण, शौचालय एवं मुत्रालय की सुविधा बहाल करने, नगर को स्वच्छ रखने वाले सफाई कर्मचारियों का समय से उचित वेतन देने, मजदूरों के लिए नगर में एक स्थान निर्धारित कर स्थाई रूप से लेबर चौक की स्थापना करने सहित 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया.इस मौके पर सदस्य ओमकार गुप्ता,तुलसी चौधरी,आदित्य उपाध्याय,ब्रजेश चौधरी,महावीर गुप्ता,संजय चौबे के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.