पशु चोरों को ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले,भेजे गए जेल




नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के धनसोई थाना क्षेत्र के पानापुर गांव में बुधवार की रात एक चोरों का दल किसान के दरवाजे पर पहुंचकर पशु चोरी कर रहे थे.जिन चोरों को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने लगभग 25 किलोमीटर दूर गाड़ी से पीछा कर पकड़ लिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इस गांव में चोरों का गिरोह पहुंचकर एक मिल का ताला तोड़कर अंदर बांधे गए पशुओं को खोलकर बगल में लगी एक पिकअप गाड़ी पर चढ़ाने का प्रयास कर रहे थे.
तभी बाबा बैजनाथ धाम से जलाभिषेक कर लौटे नीतीश कुमार ने इस घटना को देखते ही मामले को संदिग्ध समझकर आसपास के ग्रामीणों को तुरंत बुलाया. ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा होते देख सभी चोर पिकअप लेकर भागने लगे. तभी ग्रामीणों ने एकजुटता का परिचय देकर इन सभी चोरों का पीछा करना शुरू कर दिया. कोचस के नजदीक पहुंचकर इन सभी चोरों को पकड़ लिया.
साथ ही इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को भी दिया. इसकी सूचना मिलते ही धनसोई थाना अध्यक्ष संतोष कुमार भी अपने पुलिस बल के साथ ग्रामीणों के बताए हुए स्थल पर पहुंचे. जहां चोरों को पकड़ लिया गया. पकड़े गए चोर की पहचान कोचस के वार्ड संख्या पांच निवासी संतोष कुमार, गोविंद कुमार, दिलशान कुमार एवं धनसोई थाना क्षेत्र के घन्टाडीह गांव निवासी सचिन कुमार को गिरफ्तार किया गया.
जिनके पास से चुराने के लिए इस्तेमाल में लाया गया एक पिकअप गाड़ी, एक ग्लैमर बाइक, एक अपाचे बाइक बरामद की गई है. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि इन सभी चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया. इन सभी से पूछताछ के बाद इस चोरी की घटना में शामिल अन्य फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.विदित हो की इससे पूर्व विगत तीन सप्ताह पूर्व राजपुर क्षेत्र के उतड़ी कला एवं हरपुर गांव से चोरों ने दरवाजे पर बांधी गई भैंसों की चोरी कर लिया है. जिस मामले में पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है.