छात्रों के विवाद में ग्रामीणों ने स्कूल के शिक्षकों के साथ की बदसलूकी, पठन-पाठन रहा बंद वापस लौटे छात्र




नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिले के चौसा प्रखंड के राजपुर थाना क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय सिकरौल जलीलपुर में दो छात्रों के बीच हुई मारपीट के बाद शनिवार को स्कूल में पहुंचे ग्रामीणों ने शिक्षकों के साथ बदसलूकी व गाली गलौज जैसी घटना को अंजाम दिया है. जिस घटना से आहत शिक्षकों ने डर एवं भय से स्कूल में पठन-पाठन पूरी तरह से बंद कर दिया. कई गांव से पहुंचे स्कूली छात्र भी देर तक रहने के बाद वापस घर लौट गए.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार एक अगस्त को स्कूल के छात्र अभिषेक कुमार ग्राम जलीलपुर तथा हरिओम सिंह दोनों किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा किए थे.उसी विवाद को लेकर स्कूल कैंपस में भी दोनों मारपीट किया. जिस मामले को लेकर स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक कमल कुमार सिंह ने इसकी सूचना 112 टीम को दी.मौके पर पहुंची पुलिस ने शांति व्यवस्था के लिए इसमें से एक आरोपी छात्र को थाने ले गयी. जिस मारपीट में एक छात्र घायल हो गया.
तभी शनिवार के दिन सुबह 9:00 से पूर्व ही आक्रोशित ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में विद्यालय परिसर के पास पहुंचकर शिक्षक द्वारा कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे. ग्रामीणों का कहना था कि जब छात्रों के बीच मारपीट तब एक छात्र घायल हो गया. इसकी सूचना परिजनों को नहीं दी गयी. नहीं समय पर छात्र को अस्पताल पहुंचाया गया.जैसे ही स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं अन्य शिक्षक कैंपस में पहुंचे लोगों ने प्रधानाध्यापक के साथ बदसलूकी करते हुए उनके कुर्ता को फाड़ दिया.
गाली गलौज करने लगे स्कूल का दरवाजा बंद करने के बाद भी कुछ लड़के एवं ग्रामीण दीवार फांदकर भी अंदर प्रवेश कर गए. स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए वरीय अधिकारियों की मांग करने लगे.डर एवं भय की वजह से दूर दराज गांवों से पहुंचे अधिकतर छात्र अपने घर की ओर लौट गए. वहीं शिक्षक एवं महिला शिक्षिका स्कूल के कमरे में ही छुप गए.
जिसकी सूचना इन लोगों ने थाना को दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया.जिस मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा लिखित आवेदन देकर रामाशंकर राजभर, मुखिया प्रतिनिधि उमाकांत राजभर के अलावा लगभग 250 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. आक्रोशित शिक्षकों ने कहा कि न्याय नहीं मिलने पर कभी भी विद्यालय में कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
शिक्षक नेता ब्रजेश राय ने कहा कि यह घटना काफी निंदनीय है.शिक्षकों के सम्मान एवं सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है.जिन लोगों ने भी यह घटना किया है काफी दुखद है.जो भी इस मामले में आरोपी हैं. उन पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए. कोई भी घरेलू विवाद या अन्य बाहर का विवाद स्कूल में नहीं होना चाहिए.अपर थाना अध्यक्ष रौशन अली ने बताया कि इस मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है. जिसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.