विवादित जमीन पर खेत जुताई के दौरान पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव, आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल



नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत समहुता पंचायत के मुबारकपुर मौजा में विवादित जमीन पर खेत की जुताई करने के लिए पहुंचे पुलिसकर्मी एवं प्रशासन पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. जिसमें चौकीदार समेत आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल हो गए. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खोचरिहा गांव निवासी चंद्रकांत राय पिता स्व रघुवर शरण राय मुबारकपुर मौजा में यह जमीन वर्ष 2013 में मूल रैयत अभिषेक प्रताप सिंह पिता स्वर्गीय रणविजय प्रताप सिंह एवं संदीप प्रताप सिंह पिता तपेश्वर सिंह से खरीदा था.
जिसका खाता संख्या 02, 03 एवं 05 एवं कुल रकबा लगभग 12 बीघा है.यह जमीन गढ्ढा व बसाढ़ की तरह था.दूसरा पक्ष नंदजी चौहान व गणेश चौहान ने न्यायालय में आवेदन देकर गुहार लगाया था कि यह बिहार सरकार की जमीन है. लेकिन चकबंदी निदेशक बिहार पटना द्वारा यह कहकर अस्वीकृत किया गया किया पुनरीक्षण वाद वर्षों पूर्व सेटल मामले को अन सेटल करने हेतु दायर किया गया है.इसलिए 20 से 25 वर्षों बाद इसे अन सेटल नहीं किया जा सकता है. इस निर्णय के आलोक में यह पुनरीक्षण वाद संख्या 93/2018 को पोषणीय नहीं मानते हुए अस्वीकृत कर दिया गया.पुनः गणेश चौहान द्वारा न्यायालय सब जज टू बक्सर के यहां प्रश्नगत भूमि को बिहार सरकार की भूमि घोषित करते हुए चंद्रकांत राय के भूस्वामी को चुनौती दी गयी.
जिस मामले पर न्यायालय ने फैसला चंद्रकांत राय के पक्ष में देते हुए उक्त जमीन पर खेती करने के लिए आदेश दिया.जिस आलोक में एसडीओ अविनाश कुमार ने एसडीपीओ को पत्र जारी कर प्रशासनिक सहयोग करने के लिए निर्देश दिया था. जिनके निर्देश पर धनसोई थाना की पुलिस एवं मजिस्ट्रेट सह सीओ डॉ शोभा कुमारी के मौजूदगी में जैसे ही खेत पर ट्रैक्टर लेकर जुताई का काम शुरू किया गया. तब तक लोग न्यायालय के फैसला का विरोध जताते हुए विरोध करना शुरू कर दिया. पुलिस ने बल प्रयोग करने का प्रयास किया लेकिन उग्र ग्रामीणों के भारी विरोध से वापस लौटना पड़ा.
कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल हो गया. इस दौरान पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी. जिसकी सूचना के बाद एसडीपीओ गौरव कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल वहां पहुंचकर शांति व्यवस्था को कायम किया. फिलहाल इस घटना के बाद लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. प्रशासन का कहना है कि जिन लोगों ने भी पथराव किया है.उन लोगों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.