नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के हरपुर पंचायत के मध्य विद्यालय परिसर में इंदुवाला सिंह एवं मुखिया प्रतिनिधि पिंटू राय की मौजूदगी में सरकार के निर्देश पर जनता दरबार लगाया गया.अपनी समस्या लेकर पहुंचे पीपराढ़ गांव के ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर गुहार लगाया कि महादलित बस्ती में जाने के लिए कोई पक्का रास्ता नहीं है. इससे बस्ती के लोगों को काफी परेशानी होती है.
ग्रामीण सिकंदर राम, चंचली देवी सहित अन्य लोगों ने अपनी समस्या से अवगत कराया. साथ ही पिपराढ़ कनेहरी नहर तक सड़क निर्माण की मांग की गयी. ग्रामीण किसनो ने बताया कि खेती बारी करने में किसानों को काफी परेशानी होती है.किसी भी कृषि यंत्र को ले जाना खेत तक मुश्किल होता है.बरसात के दिनों में काफी मुश्किल होता है. खाद की कालाबाजारी पर अपनी पीड़ा सुनाते हुए गांव के किसान सोनू राय, जंगबहादुर राय, संतोष गुप्ता, अरुण राय, सिपाही राय, सर्वजीत राय, चितरंजन राय ने कहा कि खाद की कालाबाजारी की जा रही है. क्षेत्र के राजपुर ,तियरा एवं भलुहा बाजार में यूरिया की कीमत 450 से ₹500 तक है. किसान ठगी का शिकार हो रहे हैं.
फिर भी पदाधिकारियों के द्वारा किसी भी दुकानों की जांच पड़ताल नहीं की जा रही है. किसानों की समस्याओं से रूबरू होते हुए अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि इसकी जांच कराई जाएगी. इसके अलावा ग्रामीण आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा सहित अन्य मामलों से कुल लगभग 35 आवेदन प्राप्त किए गए. इस मौके पर खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी धर्मवीर भारती,सरपंच फुटूचन्द सिंह, शिक्षक नरेंद्र राय,पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.