राजस्व शिविर में ग्रामीणों का दिखा उत्साह, सुधार की जगी उम्मीद



नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के राजपुर पंचायत भवन परिसर में सीओ डॉ शोभा कुमारी के नेतृत्व में राजस्व महा अभियान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मुखिया अनिल सिंह, सरपंच विश्वामित्र सिंह ने पंचायत के विभिन्न गांव से आने वाले लोगों के आवेदन देते समय वंशावली, मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रमाण पत्र को निर्गत किया गया.

किसी को कोई परेशानी ना हो इसके लिए फार्म वितरण केंद्र,जमाबंदी एवं नामांतरण सहित अन्य मामलों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे. जहां लोगों ने पहुंचकर अपने समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र को जमा किया.आवेदन जमा करते ग्रामीणों में खुशी देखी गयी. इन लोगों ने कहा कि आवेदन पत्र जमा करते ही उनके मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त हो रहा है. इससे स्पष्ट हो रहा है कि हमारा आवेदन स्वीकृत कर लिया गया है.
जिसका निष्पादन होने की उम्मीद है.बड़की पुरैनी गांव से पहुंचे बच्चन सिंह ने बताया कि मुझे जो जमाबंदी मिला है. उस पर जीरो कर दिया गया है.जबकि नेट पर चढ़ा हुआ है.जिसमें सुधार के लिए आवेदन कर रहे हैं.गुलाबचंद साह ने कहा की जमाबंदी में गड़बड़ी के सुधार के लिए आवेदन किया है. राजपुर के दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि जमीन अपने नाम लिया है. रसीद भी कटता है.उसका जमाबंदी प्राप्त नहीं हुआ है. बड़की पुरैनी के सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया कि इनका जमीन किसी दूसरे से बदलेन है जबकि जमाबंदी पहले जमीन मालिक के नाम से दिख रहा हैं.
इसमें सुधार करना है. इस शिविर में दोनों की सहमति से सुधार होने की उम्मीद है. इन सभी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार की अच्छी पहल है, जो लोग अंचल कार्यालय पहुंचकर अपने कागजातों की सुधार नहीं करा रहे थे. यह सुधार के लिए एक अच्छा मौका है.शिविर में मौजूद भाजपा नेता सह पूर्व मुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह ने कहा कि सरकार की अच्छी पहल है.जो लोग अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जमा कर रहे हैं. इस अभियान से बहुत लोगों को सफलता मिलेगी. आमजनों से अपील करते हुए कहा कि दूसरे शिविर में जो लोग भी छूट गए हैं. वह अपने सभी कागजातों का सुधार जरूर कराये.सीओ डॉ शोभा कुमारी ने ग्रामीणों को बताया 20 सितंबर तक चलने वाले इस महाअभियान के दौरान पंचायतवार शिविर आयोजित किये जायेंगे.
इसमें रैयत अपनी जमीन संबंधी सभी समस्याओं का आवेदन दे सकते हैं. शिविर में दाखिल-खारिज, म्यूटेशन, परिमार्जन, बंटवारा, जमाबंदी सुधार और जमीन के कागजात से संबंधित अन्य गड़बड़ियों के लिए आवेदन प्राप्त किये जा रहे है.इस मौके पर राजस्व पदाधिकारी रूपा कुमारी,राजस्व कर्मी कोमल कुमारी के अलावा अन्य कर्मी मौजूद रहे.