Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
others

राष्ट्रीय पर्यावरण सेवा सम्मान से सम्मानित हुए विपीन ,बुद्धिजीवियों ने दी बधाई

नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के धनसोई निवासी शिक्षक सह आसा पर्यावरण सुरक्षा के राज्य संयोजक विपिन कुमार को रांची के प्रेस क्लब सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय पर्यावरण सेवी सम्मान से सम्मानित किया गया.यह कार्यक्रम प्राकृतिक और सामाजिक पर्यावरण के मसीहा अनुपम मिश्र की याद में गोदावरी देवी फाउंडेशन रांची झारखंड एवं सावित्रीबाई सेवा फाउंडेशन पुणे के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया था.जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे पर्यावरण प्रेमियों ने इस धरती को बचाने का संकल्प लिया. विपिन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आज पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्या से जूझ रही है. जिससे निपटने के लिए हम सभी को धरती पर फैल रहे प्रदूषण पर नियंत्रित करने के साथ अधिक से अधिक पौधारोपण करना होगा.

नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब लोग ऑक्सीजन के लिए मारामारी करेंगे. पिछले बीते वर्ष में कोरोना जैसी महामारी ने ऑक्सीजन के महत्व को समझा दिया है. अभी समय है हम सभी को जगकर इस धरती को बचाना होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  राज्यसभा के उपसभापति सह वरिष्ठ पत्रकार हरिवंश ने अपनी अनुपस्थिति में पत्र भेजकर सभी पर्यावरण प्रेमियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह जानकर बड़ी प्रसन्नता हुई कि यह जो कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है.

यह झारखंड की धरती सृष्टि, प्रकृति पर्यावरण प्रेमियों की धरती है. जिससे लोगों को यहां से एक सीख मिलेगी. पर्यावरण विद् अनुपम मिश्र के नाम उनकी स्मृतियों को समर्पित यह कार्यक्रम उनको एक श्रद्धांजलि है. इस राष्ट्रीय पर्यावरण सेवी सम्मान समारोह में झारखंड के वरिष्ठ राजनेता राजेश ठाकुर, पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल साहनी , विचारक व अध्यापक डाक्टर अजय सिन्हा, गंगा मुक्ति आंदोलन के प्रवर्तक अनिल प्रकाश ,पत्रकार अशोक वर्मा,गांधी वादी चिंतक डाक्टर सुधीर मंडल ,वरिष्ठ पत्रकार अशोक वर्मा ,पत्रकार और गोदावरी फाउंडेशन रांची के अध्यक्ष प्रसून लतांत,उतराखंड के प्रख्यात पर्यावरणविद सुरेश भाई.

गोदावरी फाउंडेशन रांची की महासचिव अंजुला झा राय,वरिष्ठ पर्यावरणविद वशिष्ठ राय वशिष्ठ , पर्यावरण दर्पण के संपादक संदीप कुमार शर्मा ,संथाल एक्सप्रेस के प्रधान संपादक अशोक कुमार ,वरिष्ठ समाजकर्मी घनश्याम ,पत्रकार प्रमोद कृष्णन सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे. बक्सर पहुंचते ही पर्यावरण सेवी का भव्य तरीके से स्वागत किया गया.इनके सम्मान में शिक्षक नेता धनंजय मिश्र, डॉक्टर सुरेंद्र सिंह, शिक्षक सिकंदर सिंह, पूर्व मुखिया मकरध्वज सिंह विद्रोही, शिक्षक टोडरमल,ब्रजेश कुमार ,राजीव रंजन के अलावा अन्य लोगों ने बधाई दी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button