विश्वामित्र सेना ने होली मिलन समारोह में उड़ाया रंग गुलाल 23 मार्च को होगा सनातन उत्थान समारोह






नेशनल आवाज़/बक्सर :- होली महापर्व के अवसर पर विश्वामित्र सेना के द्वारा बक्सर के पी पी रोड स्थित इंद्रधनुष परिसर में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. विश्वामित्र सेना के शाहाबाद संयोजक रवि राज के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे शामिल हुए.
मौके पर जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष संजय चौधरी, राघवेंद्र उज्जैन, राजेश कुशवाहा, हरिशंकर दूबे, भोला यादव, जिला पार्षद धर्मेंद्र ठाकुर,रेड क्रॉस के सचिव श्रवण तिवारी, कल्याणी हर्बल के राजन तिवारी, महिला सेवा संस्थान के गोविंद जायसवाल, संजय कुमार ऋतुराज,पुनीत सिंह ,विनय उपाध्याय सहित सैकड़ो अतिथि उपस्थित रहे.राजकुमार चौबे ने बताया की विश्वामित्र नगरी में जल्द से जल्द विश्वामित्र कॉरिडोर के लिए यात्रा निकाली जाएगी एवं आगामी 23 मार्च को अहिरौली में सनातन उत्थान समारोह किया जाएगा.

