शिक्षा एवं रोजगार के लिए करें मतदान : भीम राम
 
						 

नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर विधानसभा चुनाव में अपना जीत दर्ज कराने के लिए सभी प्रत्याशी मतदाताओं के पास पहुंचकर आशीर्वाद ले रहे हैं. जिस कड़ी में सर्वजन सनातन पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ रहे जन सुराज के बागी नेता भीम राम ने विभिन्न गांव का दौरा किया.जिसमें क्षेत्र के बारुपुर , रूपापोखर, संगरॉव, मंगरॉव, नागपुर, गैधरा, हंकारपुर,खीरी के अलावा अन्य गांव में भ्रमण कर जनता से संवाद किया.
इन्होंने कहा कि हम सभी सनातनी हैं. गौ सेवा की रक्षा करना हम सभी का परम धर्म है.आज तक किसी भी सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया है. क्षेत्र में जो भी विधायक हुए हैं वह आज तक विकास का काम नहीं किए हैं. अभी भी शिक्षा का स्तर निम्न है. मजदूरों को काम नहीं मिलने से पलायन जारी है. मनरेगा योजना के तहत 100 दिनों का रोजगार मजदूरों को नहीं मिल पाता है. मजदूर काम की तलाश में भटकते रहते हैं.
क्षेत्र के हमारे बिहारी साथी अपने काम के लिए बाहर जाते हैं जो काफी दुख की बात है. इन तमाम मुद्दों को लेकर आप सभी विकास के लिए एक बार मौका दें. इन्होंने स्पष्ट कहा की सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. इसमें आई मामूली खराबी भी नहीं बन पा रहा है. अगर हमारी सरकार बनती है तो निश्चित तौर पर हम जनता की आवाज को सदन तक पहुंचाएंगे.






