विकसित भारत बनाने के लिए विकास के मुद्दे पर वोट करें सोने का शेर बनाने में सहयोग करें :सम्राट चौधरी
नेशनल आवाज़/बक्सर :- लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने अपने समर्थकों के साथ समाहरणालय कक्ष में पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया.इससे पूर्व हजारों कार्यकर्ताओं के साथ तय कार्यक्रम के अनुसार बक्सर गोलंबर से रोड शो करते हुए शहर के बीचो-बीच ठठेरी बाजार, वीर कुंवर सिंह चौक ,ज्योति चौक ,अंबेडकर चौक होते हुए समाहरणालय तक पहुंचा.नामांकन के बाद हजारों कार्यकर्ताओं के साथ प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी का काफिला आईटीआई मैदान में पहुंचा.यहां सभा का आयोजन किया गया.
जन आशीर्वाद सभा में बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ,विजय सिंहा, मंगल पाण्डेय ,जीवन कुमार, प्रेम कुमार, अवधेश नारायण सिंह, ऋतुराज सिंह, मंत्री श्रवण कुमार, दिलमणि देवी, जयकुमार सिंह, अशोक सिंह, अंजूम आरा, हरी सहनी, सीमांत शेखर युवा मोर्चा महामंत्री आदि सरीखे नेता उपस्थित थे. जन आशीर्वाद सभा की अध्यक्षता जिला जदयू अध्यक्ष अशोक सिंह तथा संचालन भाजपा जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह ने किया.
सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री बिहार सरकार सम्राट चौधरी ने कहा कि भारत अब विकसित बनेगा. इसके लिए आप सभी को विकास के मुद्दे पर वोट करने की जरूरत है.अब भारत को सोने का शेर बनाना है.बक्सर के विकास के लिए नरेंद्र मोदी जी ने मिथिलेश तिवारी को भेजा है.यहां आप मिथिलेश तिवारी को वोट कीजिएगा वहां नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बन जाएंगे.जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन जाएंगे और मिथिलेश तिवारी यहां के सांसद बन जाएंगे तो बक्सर का विकास कोई नहीं रोक सकता. आशीर्वाद सभा में ऋतुराज सिंहा राष्ट्रीय मंत्री ने कहा कि मिथलेश तिवारी एक कुशल संगठन कर्ता है.इनके नेतृत्व में बक्सर आगे बढ़ेगा.मंगल पांडेय मंत्री बिहार सरकार ने कहा कि मिथिलेश तिवारी संगठन के पुराने एवं अनुभवी नेता हैं.इनके मार्गदर्शन में बक्सर बुलंदियों को छूएगा. प्रेम कुमार मंत्री बिहार सरकार ने अपने उद्बोधन में मिथिलेश तिवारी को भारी बहुमत से विजयी बनानें का आग्रह किया. जीवन कुमार एमएलसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र गया ने कहा की मिथिलेश तिवारी भारतीय जनता पार्टी के युवा एवं होनहार नेता हैं.इनके नेतृत्व में बैकुंठपुर विकास की ऊंचाइयों पर पहुंचा था और अब बक्सर की बारी है.
अशोक सिंह पूर्व विधायक रामगढ़ ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में पूरे विश्व का विकास हो रहा है और हमें उम्मीद है की मिथिलेश तिवारी के नेतृत्व में पूरे लोकसभा बक्सर का विकास होगा दिलमणी देवी पूर्व बिधायक ब्रह्मपुर ने मिथिलेश तिवारी को भारी मतों से विजयी बनानें का आह्वान किया.सुबह से शाम तक भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता पुरी मुस्तैदी के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा.इस मौके पर बलराम कुशवाहा जिला अध्यक्ष हम, विंध्याचल सिंह कुशवाहा जिला अध्यक्ष आरएलएम, अखिलेश सिंह जिला अध्यक्ष लोजपा,डा.स्वामी नाथ तिवारी, केदार तिवारी,राम कुमार सिंह, राजवंश सिंह, सिद्धनाथ सिंह, रानी चौबे प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट,निर्भय राय,इनृद्रलेश पाठक,पूनम रविदास, धनंजय राय, अनिल पांडेय, जयप्रकाश राय, चुन्नु सिंह,संत सिंह तथा उमाशंकर राय जिला मीडिया प्रभारी भाजपा सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.