राजपुर में 17 पैक्स के लिए कल होगा मतदान मतदान पेटी लेकर बूथ पर पहुंची पोलिंग पार्टी
नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड में प्राथमिक कृषि साख समिति के अंतर्गत सभी 17 पंचायतों के लिए पैक्स अध्यक्ष और प्रबंध कार्यकारिणी के समिति के सदस्यों के लिए कल मंगलवार को मतदान कराया जाएगा. इसके लिए सभी बूथों पर पोलिंग मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षा बलों को भेज दिया गया .इसके लिए सोमवार को प्रखंड परिसर में शिक्षक कर्मियों की काफी भीड़ लगी रही सुबह 10:00 से शाम 3:00 बजे तक अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाने के लिए मतदान कर्मी अपने मत पेटी एवं मतदान सामग्री लेकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे.
दोपहर बाद 2:00 बजे से बूथों पर जाने के लिए घोषणा के बाद गाड़ियों में सवार होकर सभी जाने लगे. इस दौरान प्रखंड परिसर के चारों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही .बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि मंगलवार को सुबह 7:00 बजे से मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो जाएगा. यह मतदान शाम 4:30 बजे तक चलेगा .मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता बरते जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी .सभी बूथों पर सुरक्षाबलों के अतिरिक्त महिला सुरक्षा बलों की भी विशेष व्यवस्था कर दी गई है.मतदान के लिए प्रत्येक बूथों पर मजिस्ट्रेट के साथ सहायक अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है.