राजपुर विधानसभा के 421 बूथों पर होगा मतदान , सभी बूथों पर सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजाम

नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर विधानसभा के लिए कल गुरुवार को होने वाले प्रथम चरण के मतदान को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस मतदान के लिए राजपुर विधानसभा को कुल 40 सेक्टर में बांटा गया है. जिसके अंतर्गत कुल 421 बूथ बनाए गए हैं. इन सभी बूथों के लिए महिला और पुरुष अधिकारियों को लगाया गया है. विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कुल 112 संवेदनशील और 12 अतिसंवेदनशील बूथ बनाए गए हैं .

इन संवेदनशील बूथों पर सीआईएसफ, सीआरपीएफ, बीएसएफ के जवानों को तैनात किया गया है. सभी बूथों पर विशेष निगरानी बरते जाने के लिए इन्हें 19 जोनल दो सुपर जोनल में बांटा गया है .जिसके लिए मजिस्ट्रेटो की तैनाती की गई है .चुनाव के दौरान किसी भी व्यक्ति या किसी स्वास्थ्य कर्मी का तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए मेडिकल टीम गठित की गई है .इसके लिए चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक कुमार के नेतृत्व में एक मोबाइल टीम के साथ धनसोई स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ दिव्या सागर, मानिकपुर में डॉ सुरेंद्र कुमार, वीके सिंह व संध्या कुमारी सहित अन्य केंद्रों पर सभी सीएचओ एवं एएनएम की तैनाती की गई है.हेडक्वार्टर में चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक कुमार, डॉ सुनील कुमार,इकबाल अहमद, संतोष कुमार सिंह के साथ अन्य कर्मी मौजूद रहेंगे.
महिला बूथ पर रहेगी महिला कर्मी 
चुनाव आयोग द्वारा विशेष तौर पर जारी निर्देश के अनुसार राजपुर उच्च विद्यालय स्थित बूथ संख्या 248 एवं 249 को महिला बूथ बनाया गया है. जिस पर सभी कर्मी महिला ही रहेंगी. बूथों पर किसी व्यक्ति का स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर की देखरेख के लिए संबंधित क्षेत्र के सभी एएनएम को ड्यूटी पर लगा दिया गया है.
तीसरी आंख से होगी निगरानी

विधानसभा चुनाव में पहली बार किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो उसकी देखरेख के लिए सभी बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जहां बूथ पर प्रवेश करने के बाद मतदान के लिए कतार में लगते ही उनकी तस्वीर कैमरे में कैद हो जायेगी. उसकी हर गतिविधि पर नजर रखी जायेगी.मतदान कर वापस लौटने तक पुरी प्रक्रिया उसमें कैद रहेगी. अगर कोई भी व्यक्ति गड़बड़ी फैलाने का प्रयास करेेगा तो उस पर कड़ी करवाई की जायेगी.सीओ संतोष कुमार प्रीतम ने बताया की क्षेत्र के किसी भी बूथ पर जाने के लिए कोई परेशानी नहीं है.सभी पार्टियों के लिए गाड़ियों की व्यवस्था कर दी गई है. कहीं भी सूचना मिलते ही वहां तत्काल उसकी व्यवस्था कर दी जायेगी.






