हम नेता ना एहिजा के बेटा हई… इस बार चेहरा देखकर नहीं, बच्चों के भविष्य को देखकर करें वोट : प्रशांत किशोर



नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय धनसोई खेल मैदान परिसर में जन सुराज के बैनर तले बदलाव जनसभा का आयोजन किया गया.बिहार बदलाव यात्रा पर निकले प्रशांत किशोर के पहुंचने से पहले विभिन्न गांव से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे पंडाल में बैठकर कलाकारों के गीत का आनंद लिया. जैसे ही प्रशांत किशोर का आगमन हुआ लोगों ने जोरदार तरीके से ‘जय बिहार’ के नारों के साथ इनका स्वागत किया.

अपने संबोधन के दौरान इन्होंने भोजपुरी अंदाज में कहा कि हम नेता न एहिजा के बेटा हई..एह माटी में पल बढ़ के हम आज आप सबके बीच आइल बानी. इन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी पर निशाना चाहते हुए कहा कि आपने मोदी का चेहरा देखकर वोट दिया तो चाय वाला प्रधानमंत्री बन गया. पीएम मोदी बिहार के लोगों का वोट लेकर हमारे राज्य का पैसा लेकर अपने राज्य गुजरात में फैक्ट्री लगा रहे हैं.इस बार यह जादू नहीं चलेगा.
आपके बच्चे गुजरात जाकर उनकी फैक्ट्री में 10-12 हजार रुपये के लिए मजदूरी कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि आपको अपने बच्चों के शिक्षा एवं रोजगार की चिंता करनी चाहिए. राजद पर निशाना साधते हुए उदाहरण स्वरूप समझाया कि बिहार के लोगों को लालू जी से सीखना चाहिए कि बच्चों की चिंता क्या होती है .लालू जी का बेटा नवीं पास भी नहीं किया है.
फिर भी वह चाहते हैं कि उनका बेटा राजा बने और दूसरी तरफ बिहार के लोग जिनके बच्चे मैट्रिक,बीए कर चुके हैं.फिर भी उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है. इससे पहले इन्होंने अपनी उपलब्धियां के बारे में कहा कि हमने पहले कई नेताओं के लिए काम किया. रणनीति बनाए और कई बार लगभग 12 लोगों को मुख्यमंत्री बनाया.लेकिन अब हमने यह संकल्प लिया है कि आपका बेटा आपके बीच जाकर आपकी दशा को सुधारने का काम करेगा.
छठ के बाद युवाओं को बिहार में ही मिलेगा रोजगार
अपने संकल्प के साथ लोगों को याद दिलाया कि जब आप मतदान करने जाएं तो यह जरूर सोचे कि आखिर हम अपना कीमती वोट किसलिए करेंगे.इस लोकतंत्र में जनता का राज होगा. अगर आपने सोच कर बटन दबाया तो छठ के बाद युवाओं को बिहार में ही 12000 रुपये तक का रोजगार दिया जाएगा .
जनता से वादा करते हुए कहा कि यह साल बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी. आने वाले चुनाव में अगर जन सुराज की व्यवस्था बनी तो फिर छठ के बाद यहां के युवाओं को अपना घर परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा.
वृद्ध जनों को मिलेगा सम्मानजनक पेंशन
सभा के अंत में इन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर जन सुराज की सरकार बनी तो 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को सम्मानजनक 2000 मासिक पेंशन दी जाएगी.साथ ही जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएंगे. उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके.
भावी प्रत्याशीयो में दिखा उत्साह

जनसभा में उमड़े जन सैलाब के लिए इन्होंने सभी जन सुराज के कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि आप सबके मेहनत से कार्यक्रम सफल हुआ है. इस भीड़ को जुटाने में सभी संभावित प्रत्याशियों ने जी तोड़ मेहनत किया. जिन लोगों ने गांव- गांव तक पहुंच कर लोगों को बदलाव के भरोसे इस सभा में लाने का काम किया. इस दौरान राजपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज के भावी प्रत्याशी के रूप में दिख रहे भीमराम ने काफी मेहनत किया.जिनके नेतृत्व में सैकड़ो महिला पुरुष एवं युवाओं ने इस सभा में पहुंचकर इनके हौसले को मजबूत किया.