बिहार में मुफ्त शिक्षा वाली सरकार चाहिए : भीम राम


नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर विधानसभा चुनाव में सर्वजन सनातन पार्टी के उम्मीदवार भीम राम ने क्षेत्र के बैरी, उनवास ,ओड़ी के अलावा अन्य गांव में पहुंचकर जनता से आशीर्वाद लिया. उनकी समस्याओं को सुनते हुए हर संभव समाधान करने का आश्वासन दिया.इन्होंने कहा कि अभी भी बिहार में शिक्षा की बदहाल स्थिति है. स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.
गांव के सड़क एवं गलियों की भी दुर्दशा है. जिस व्यवस्था में सुधार के लिए आपके बीच का बेटा होना चाहिए.बिहार में मुफ्त शिक्षा वाली सरकार चाहिए. इसको सुधारने के लिए आप सभी सितार छाप को वोट करें. स्वास्थ्य के लिए सरकार बनाएं .अगर सरकार बनती है तो मुफ्त इलाज कराया जायेगा. जब तक गरीबों को रोटी कपड़ा और मकान नहीं मिलता है. तब तक लड़ाई लड़ते रहेंगे. आप सभी को जिसने भी अधिकार दिया है. उसके लिए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हम सभी के आदर्श हैं. हमारी जीत आप सब की जीत होगी. इसलिए आप सभी 6 नवंबर को 8 नम्बर सितार छाप पर बटन दबाकर वोट करें.






